16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआइए ने बिहार में सात घंटों तक की छापेमारी, नौ जिलों के 20 ठिकानों से मिले अहम दस्तावेज

पीएफआइ से कथित रूप से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी मॉड्यूल की जांच के तहत राष्ट्रीय जांच एजेंंसी (एनआइए) ने गुरुवार को बिहार के नौ जिलों के 20 ठिकानों पर छापा मारा. छापे में कई जगहों से लैपटॉप, मोबाइल, किताबें, दस्तावेज आदि सामग्री जब्त की गयी है.

पटना. पीएफआइ से कथित रूप से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी मॉड्यूल की जांच के तहत राष्ट्रीय जांच एजेंंसी (एनआइए) ने गुरुवार को बिहार के नौ जिलों के 20 ठिकानों पर छापा मारा. राजधानी पटना के साथ ही छपरा, वैशाली, नालंदा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, कटिहार और अररिया जिले में मारे गये छापे में कई जगहों से लैपटॉप, मोबाइल, किताबें, दस्तावेज आदि सामग्री जब्त की गयी है. फुलवारीशरीफ में पिछले दिनों पकड़े गये पीएफआइ के दो संदिग्धों के मामले में दर्ज केस (आरसी 31/2022/एनआइए/ दिल्ली) के मामले में ये छापे मारे गये.

तीन घंटे तक तलाशी के बाद टीम कई दस्तावेज अपने साथ ले गयी

सूत्रों के मुताबिक, एनआइए की टीम ने बिहारशरीफ में एसडीपीआइ के प्रदेश अध्यक्ष शमीम अख्तर के सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज मोह ल्ला स्थित घर पर छापेमारी हुई. तीन घंटे तक तलाशी के बाद टीम कई दस्तावेज अपने साथ ले गयी है. वहीं, कटिहार जिले में हसनगंज के मुजफ्फर टोले में पीएफआइ के प्रदेश अध्यक्ष महबूब आलम के घर की तलाशी ली गयी. पटना के फुलवारीशरीफ में मिल्लत कॉलोनी निवासी इम्तियाज दाउदी के घर करीब पांच से छह घंटे जांच चली. फुलवारीशरीफ के ही गोनपुरा में बीएन कॉलेज के क्लर्क मो अमीन एवं जमीन कारोबारी मो खालीकुर्रजमा के घर पर जांच हुई. छपरा के जलालपुर की माधवपुर पंचायत के रुदलपुर गांव निवासी तथा सरकारी शिक्षक परवेज आलम के घर पर जांच टीम ने छापेमारी की. फुलवारीशरीफ थाना में दर्जप्राथमिकी में परवेज आलम का नाम 26वें नंबर पर है.

मिल्लत कॉलोनी में एक घर में सात घंटे तक छापे

फुलवारीशरीफ.एनआइए की टीम ने फुलवारीशरीफ के गोनपुरा में रहने वाले मोहम्मद अमीन व मोहम्मद खलीकुर्रजमा तथा मिल्लत कॉलोनी में इम्तियाज दाउदी के घरों पर छापे मारे. इम्तियाज, वसीम मलिक का बेटा है और एसडीपीआइ से जुड़ा हुआ है. मोहम्मद अमीन एक बीएड कॉलेज में क्लर्क है, जबकि खलीकुर्जमा जमीन के कारोबार एवं अन्य व्यवसाय से जुड़ा है. इन दोनों के खिलाफ पीएफआइ एसडीपीआइ के मामले में फुलवारीशरीफ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज है. गोनपुरा में गुरुवार को करीब साढ़े सात घंटे तक छापेमारी की गयी.

सुबह सात बजे से एनआइए की शुरू हुई छापेमारी

सुबह सात बजे से एनआइए की छापेमारी शुरू हुई जो दोपहर करीब 2:30 बजे तक चली. इसके बाद एनआइए की टीम पांच वाहनों में सवार होकर पटना के लिए रवाना हो गयी. इसके पहले 11 जुलाई को फुलवारीशरीफ के नया टोला से पीएफआइ और एसडीपीआइ से जुड़े लोगों के अड्डों पर पटना पुलिस ने छापेमारी की थी. इस मामले में सिमी से जुड़े अतहर परवेज झारखंड से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर मोहम्मद जलालुद्दीन खां, अरमान मलिक समेत अन्य मामलों से जुड़े गजवा ए हिंद के व्हाट्सएप ग्रुप चलाने वाले मोहम्मददानिश को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इस पूरे मामले के खुलासे में यह बात सामने आयी थी कि नया टोला के रहने वाले रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर मोहम्मद जलालद्दीन खान के मकान में ही पीएफआइ व एसडीपीआइ की ट्रेनिंग का कैंप चलाया जा रहा था.

इन शहरों में जांच एजेंसी ने की कार्रवाई

  • 1. फुलवारीशरीफ : गोनपुरा में मो अमीन व मो खलीकुर्रजमा और मिल्लत कॉलोनी में एसडीपीआइ से जुड़े इम्तियाज दाउदी के घर भी छापेमारी

  • 2. बिहारशरीफ : सोहसराय के खासगंज में एसडीपीआइ का प्रदेश अध्यक्ष शमीम अख्तर के घर पर छापा.

  • 3. छपरा : जलालपुर में पीएफआइ के जिला को-ऑर्डिनेटर परवेज आलम.

  • 4. हाजीपुर : खाजेचंद छपरा में पीएफआइ के प्रदेश कोषाध्यक्ष रियाज अहमद के घर पर छापेमारी.

  • 5. कटिहार : हसनगंज के रामनगर बंशीबाड़ी गांव में महबूब आलम नदवी आैर शिशिया पंचायत के कठौतिया वार्ड चार में अब्दुल रहमान के घर छापेमारी.

  • 6. अररिया : जोकीहाट के अरतिया में एसडीपीआइ महासचिव इंजीनियर एहसान परवेज के घर पर छापेमारी.

  • 7. मुजफ्फरपुर : सकरा के बरियारपुर में गौरीहर स्थित मजहरूल इस्लाम व मोहम्मदपुर के माड़ीपुर स्थित कुर्मी टोला में इकरामुद्दीन के घर छापा.

  • 8. दरभंगा : शहर के उर्दू मोहल्ला स्थित दानिश लॉज व सिंहवाड़ा के शंकरपुर में मुस्तकीम के यहां छापे.

बरारी (कटिहार) : कागजात पढ़ने के लिए बुलाये गये मौलवी साहब

शिशिया पंचायत के कठौतिया वार्ड चार में पीएफआइ से संबंधित निजी स्कूल संचालक अब्दुल रहमान, पिता याहिया के घर गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे एनआइए की टीम छापेमारी करने पहुंची. एनआइए टीम व पुलिस कई वाहनों से पहुंचते ही गांव में गांव में हड़कंप मच गया. लोग कुछ समझ पाते कि घर के अंदर परिवार के बीच एनआइए की टीम ने छापेमारी शुरू कर दी. आवास के आसपास किसी को आने नहीं दिया गया. करीब साढ़े तीन घंटा छापेमारी के बीच कुछ कागजात को पढ़ने आदि के लिए मदरसा के मौलवी की सहायता ली.

मुजफ्फरपुर : सकरा और माड़ीपुर में छापा, लैपटॉप व दस्तावेज जब्त

एनआइए ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर में पीएफआइ के दो ठिकानों पर छापा मारा. सुबह आठ बजे दो टीमों ने दो अलगअलग डीएसपी रैंक के पदाधिकारियों के नेतृत्व में छापेमारी की. इंसाफ मंच ने एनआइए की कार्रवाई का विरोध भी किया. इसके अतिरिक्त माड़ीपुर स्थित छापेमारी स्थल से प्रतिरोध मार्च भी निकाला गया. फुलवारीशरीफ मामले में मजहरुल वांटेड और नामजद भी है. वहीं दूसरी टीम काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर स्थित कुर्मी टोला में कटरा के एक जनप्रतिनिधि के घर में किराए पर रह रहे मो इकरामुद्दीन के घर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने घर के चप्पे-चप्पेको खंगाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें