Loading election data...

PFI के ट्रेनिंग कैंप का जायजा लेने मोतिहारी पहुंची NIA की टीम, हाथ लगे अहम सुराग

पूर्वी चंपारण जिले के चकिया में एक बार फिर से एनआईए की टीम ने दस्तक दी है. पीएफआई से जुड़े सुल्तान उस्मान खान के वायरल वीडियो की जांच के क्रम में एनआईए की टीम यहां पड़ताल करने पहुंची है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2023 4:42 PM

मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले के चकिया में एक बार फिर से एनआईए की टीम ने दस्तक दी है. पीएफआई से जुड़े सुल्तान उस्मान खान के वायरल वीडियो की जांच के क्रम में एनआईए की टीम यहां पड़ताल करने पहुंची है. मोतिहारी के चकिया और मेहसी थाना क्षेत्र के उन जगहों पर एनआईए की टीम गई हैं, जहां पीएफआई का ट्रेनिंग कैंप चला था. एनआईए की टीम ने उन तमाम जगहों का एक बार फिर से सत्यापन किया. साथ ही मुजफ्फरपुर में मिले टाइम बम के बारे में भी जांच पड़ताल की. एनआईए की टीम ने इस तमाम जगहों का सत्यापन करने के बाद वहा से पुनः पटना के लिए वापस हो गई. इस संबंध में जब मोतिहारी पुलिस कुछ भी कहने से परहेज कर रही है.

विडियो में दिखनेवाली जगहों का किया सत्यापन 

इस संबंध में बताया जाता है कि पिछले दिनों सोशल साइट पर वायरल हुए वीडियो की जांच कर रही एनआईए की टीम इस मामले में स्थल का मुआयना किया और सत्यापन किया. वायरल वीडियो चकिया गांधी मैदान का बताया गया था. इसमें पीएफआई के झंडा के साथ युवकों को ट्रेनिंग देता सुल्तान उस्मान खान दिखायी दे रहा था. एनआईए की टीम ने वायरल वीडियो में दिख रहे जगह के सत्यापन के लिए गांधी मैदान का जायजा लिया है. उन जगह का सत्यापन करने के बाद कुंअवा, इमाद पट्टी, मेहसी, हरपुर किशुनी सहित अन्य जगहों पर भी जाकर जगह का सत्यापन किया. इस दौरान एनआईए की टीम को कई साक्ष्य बरामद हुए हैं.

पहले भी हो चुकी है छोपमारी 

बताया जाता है कि एनआईए की टीम ने मोतिहारी के चकिया और मेहसी थाना क्षेत्र में चल रहे पीएफआई संगठन से जुड़े सदस्यों को पिछले माह गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी थी. इसके बाद एनआईए की टीम ने गिरफ्तार दानिश, आदिल और तनवीर के घर दोबारा से पहुंची, इस दौरान एनआईए की टीम ने एक बार फिर से उसके घर के अन्य सदस्यों से पूछताछ की और कई महत्वपूर्ण जानकारी जुटाने का काम किया है. इससे पहले बाबरी विध्वंस के बरसी पर पोस्टर लगाते उस्मान का फोटो भी सामने आया था. सुल्तान उस्मान खान का वीडियो सामने आने और पीएफआई पर प्रतिबंध लगने के बाद एनआईए उसकी तलाश में कई बार मोतिहारी आ चुकी है.

Next Article

Exit mobile version