Bihar News: गोपालगंज से युवक को उठा कर दिल्ली ले गयी एनआइए, पाकिस्तान से कनेक्शन खंगाल रही है सुरक्षा एजेंसी
Bihar News एनआइए और स्थानीय थाने की पुलिस युवक पर नजर रख रही थी. इसके पहले युवक पर साइबर क्राइम से जुड़े मामले की जांच की गयी गयी. इसमे पता चला कि जफर अब्बास साइबर क्राइम के अलावा कई अन्य गतिविधियों से जुड़ा हुआ है.
Bihar News: गोपालगंज जिले के मांझा थाने के पथरा गांव में एनआइए ने छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को एनआइए ने सीजेएम कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लेकर गयी है. गिरफ्तार युवक पथरा गांव के मुहम्मद हसमुल्लाह का पुत्र जफर अब्बास है.
गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. एनआइए ने गिरफ्तार युवक के पास से दो लैपटॉप, 6 मोबाइल समेत कई सिम कार्ड बरामद किये है. एनआइए गिरफ्तार युवक का पाकिस्तान से जुड़े कनेक्शन को खंगाल रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि जफर अब्बास कई महीनों से पाक से हवाला व साइबर क्राइम में सक्रिय था.
एनआइए और स्थानीय थाने की पुलिस युवक पर नजर रख रही थी. इसके पहले युवक पर साइबर क्राइम से जुड़े मामले की जांच की गयी गयी. इसमे पता चला कि जफर अब्बास साइबर क्राइम के अलावा कई अन्य गतिविधियों से जुड़ा हुआ है.
चोरी का ऑटो बरामद, चोर हुआ गिरफ्तार
पटना के जक्कनपुर थाने के करबिगहिया इलाके से 21 नवंबर को चोरी गये ऑटो को पुलिस ने बरामद कर लिया. पुलिस ने इस मामले में चोर मो राजा को गिरफ्तार कर लिया. यह खाजेकलां का रहने वाला है. बताया जाता है कि करबिगहिया में गर्दनीबाग निवासी बिहारी महतो ने अपनी ऑटो लगा रखी थी. वही से ऑटो गायब हुआ था.
Posted by: Radheshyam Kushwaha