10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nigar Nigam Election: बगहा में जदयू एमएलसी की पत्नी व पुत्रवधू के साथ 94 लोगों ने किया नामांकन

बगहा नगर परिषद चुनाव के नामांकन को लेकर नामांकन स्थल पर काफी गहमागहमी रही. रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद भी बगहा नगर परिषद के सभापति, उपसभापति एवं विभिन्न वार्ड के वार्ड पार्षद पद पर कुल 94 लोगों ने नामजदगी पर्चा भरा.

बगहा नगर परिषद चुनाव के नामांकन को लेकर नामांकन स्थल पर काफी गहमागहमी रही. रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद भी बगहा नगर परिषद के सभापति, उपसभापति एवं विभिन्न वार्ड के वार्ड पार्षद पद पर कुल 94 लोगों ने नामजदगी पर्चा भरा. एसडीएम सह आरओ दीपक कुमार मिश्र ने बताया कि शनिवार को सभापति पद के लिए 6, उपसभापति पद पर 4 सहित नगर के विभिन्न वार्डों से कुल 84 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा भरा. शनिवार को सर्वाधिक 94 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया. निवर्तमान सभापति जरीना खातून तथा विधान पार्षद भीष्म साहनी की बहू रिंकी देवी ने सभापति पद के लिए नामांकन दाखिल की.

नामांकन स्थल पर रही भीड़

इनके समर्थकों की भारी भीड़ देखी गयी. जिसको लेकर नामांकन स्थल पर देर शाम तक काफी गहमागहमी रही. अभ्यर्थियों के समर्थकों की भीड़ के कारण पूरा दिन शहर जाम की समस्या से जूझता रहा. ऐसे में आम लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि अभ्यर्थियों के समर्थकों की भीड़ को देखते हुए पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी की तैनाती की गई थी. लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को भी भीड़ से निपटने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. शनिवार को नामांकन स्थल का आलम यह था कि धारा 144 लागू होने के बाद भी अभ्यर्थियों व उनके समर्थक देर शाम तक नामांकन स्थल पर डटे हैं.

दिनभर रही जाम की स्थिति

अभ्यर्थी एवं उनके समर्थकों की भीड़ के कारण सड़कों पर पूरे दिन वाहन रेंगते रहे. जिससे आम लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके अलावा अभ्यर्थी व उनके समर्थकों के द्वारा नामांकन स्थल पर जमकर नारेबाजी की गयी एवं आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई गई. गौरतलब हो कि नगर परिषद चुनाव में अब तक सभापति पद पर 8, उपसभापति पद पर 6 एवं वार्ड पार्षद पद पर कुल 154 अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन दाखिल किया जा चुका है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि सोमवार को है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें