21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना वीजा के भारतीय सीमा में घुसा नईजीरियन नागिरक,भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल से गिरफ्तार

East champran-Raxual Border News : भारतीय आब्रजन (इमिग्रेशन) विभाग ने रक्सौल बॉर्डर पर एक नाईजीरियन नागरिक को पकड़ा है.वह बिना वीजा के नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में घुस रहा था. इसी दौरान इंडियन इमिग्रेशन की टीम ने उसे पकड़ा है. नाइजेरियन नागरिक गत 13 जून से नेपाल में रह रहा था.

पूर्वी चंपारण .भारतीय आब्रजन (इमिग्रेशन) विभाग ने रक्सौल बॉर्डर पर एक नाईजीरियन नागरिक को पकड़ा है.वह बिना वीजा के नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में घुस रहा था. इसी दौरान इंडियन इमिग्रेशन की टीम ने उसे पकड़ा है. नाईजीरियन नागरिक गत 13 जून से नेपाल में रह रहा था.उसके पास भारत में प्रवेश के लिए वैध वीजा नही था. पकड़े गए नाइजेरियन से इमिग्रेशन विभाग के साथ अन्य खुफिया एजेंसी पूछताछ करने में जुटी है.

नाईजीरियन युवक रक्सौल के रास्ते पटना होते हुए दिल्ली जाने वाला था.

तस्करी के लिए नाईजीरियन नागरिक नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश को एक सुरक्षित मार्ग के रूप में प्रयोग करते रहे है. ऐसे कई मामले भी सामने आये है. हालांकि,पकड़े गए युवक के पास से नार्कोटिक्स बरामदगी नहीं हुई है लेकिन जांच अधिकारी संदेह के आधार पर उससे पूछताछ करने में जुटी है. अधिकारियों के मुताबिक उक्त नाइजेरियन युवक रक्सौल के रास्ते पटना होते हुए दिल्ली जाने वाला था.

पकड़ा गया नाईजीरियन नागरिक 26 वर्षीय छियाबुओतु कार्नेलियस है

पकड़ा गया नाईजीरियन नागरिक नाईजेरिया देश के इनुगु इहेकपुओ के रहने वाले जॉन सेम्युअल का 26 वर्षीय पुत्र बेटा छियाबुओतु कार्नेलियस है. जिसका पासपोर्ट नम्बर A11246502 है. रक्सौल इमिग्रेशन के डीएसपी ए.के पंकज ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जांच पड़ताल जारी है.अधिकारियों ने बताया कि यह जांच का विषय है कि आखिर उक्त नाईजीरियन भारत में प्रवेश कर दिल्ली क्यों जाना चाहता था ? उसके साथ कोई और था?इस क्षेत्र मे उसका संपर्क किन लोगों से है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें