PHOTOS: भागलपुर में इंजीनियर की काली कमाई देखकर रह जाएंगे दंग, नोटों के बंडल व गहनों की देखें तस्वीरें..
आय से अधिक संपत्ति अर्जन मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को निगरानी ब्यूरो ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर श्रीकांत शर्मा के घर पर छापेमारी की. इस दौरान करीब एक करोड़ रूपए कैश और गहने व संपत्ति के कागजात वगैरह मिले.
भागलपुर में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, भागलपुर के सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर सह पथ निर्माण विभाग के प्रभारी कार्यपालक अभियंता श्रीकांत शर्मा के घर पर पहुंची.
भागलपुर के हनुमान नगर स्थित घर पर छापेमारी के लिए जब निगरानी की टीम बुधवार को पहुंची तो हर तरफ चर्चे का बाजार गरम हो गया. इंजीनियर के आलिशान घर में टीम ने दबिश डाली.
अभियंता के घर की जब तालाशी ली गयी तो निगरानी विभाग के अधिकारी भी दंग रह गए. इंजीनियर के पास काली कमाई के रूप में करीब एक करोड़ कैश, गहने व संपत्ति के कागजात वगैरह मिले.
छापेमारी के दौरान जब बड़ी मात्रा में कैश बरामद हो गए तो इसकी गिनती के लिए बैंक से नोट गिनने वाली मशीन मंगवाना पड़ गया.
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि इंजीनियर श्रीकांत शर्मा ने अवैध व नाजायज तरीके से अपनी आय से अत्यधिक अपने व अपने परिजनों के नाम से संपत्ति अर्जित की है. इसके बाद ब्यूरो ने गुप्त तरीके से इसका सत्यापन कराया गया था.
छापेमारी के दौरान निगरानी की टीम को इंजीनियर श्रीकांत शर्मा के घर से 67.5 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात मिले.
निगरानी ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घर पर तलाशी के दौरान इंजीनियर शर्मा के घर से दो ब्रीफकेस बरामद किये गये हैं. उन्हें खोला गया तो उसमें करीब एक करोड़ रुपए नकद मिले.
श्रीकांत शर्मा के ठिकाने से 18 कैरेट के 709.240 ग्राम के सोने के जेवरात भी मिले हैं. इसकी कीमत 31 लाख 63 हजार 210 रुपये आंकी गयी है. 24 कैरेटे के सोने का बिस्कुट और सोने का टुकड़ा भी मिला है जिसका वजन 580.5 ग्राम और मूल्य करीब 34 लाख 53 हजार 975 रुपये लगाया गया है.
तलाशी के दौरान निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने इंजीनियर के घर से 18 बैंक पासबुक, 10 पाॅलिसी में निवेश के दस्तावेज के साथ ही 20 भू-खंडों के दस्तावेज बरामद किये.
इंजीनियर श्रीकांत शर्मा को सामने बैठाकर निगरानी की टीम पूछताछ करती रही.
सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर श्रीकांत शर्मा के घर से करीब 98 लाख रुपये कैश बरामद किए गए. ट्रॉली बैग में बंद नोटों का बंडल देखकर सभी दंग रह गए.
निगरानी की टीम ने मौके पर से तीन किलो 230 ग्राम चांदी के जेवरात भी बरामद किये. निगरानी के अनुसार इनका मूल्य एक लाख 33 हजार 237 रुपये है.