Raid In Bihar: सहरसा में पूर्णिया नगर निगम के इंजीनियर शिव शंकर सिंह के आवास पर निगरानी की रेड
पूर्णिया नगर निगम के जूनियर इंजीनियर शिव शंकर सिंह के सहरसा स्थित आवास पर निगरानी की टीम ने छापेमारी की है. आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी की गयी है. सहरसा के अलावा पूर्णिया और पटना में भी छापा मारा गया.
Bihar Raid News: पूर्णिया नगर निगम में कनीय अभियंता के पद पर पदस्थापित इंजीनियर शिव शंकर सिंह के सहरसा स्थित नया बाजार वार्ड संख्या तीन कौशल्या मेंशन में सुबह साढ़े आठ बजे से छापेमारी जारी है. फिलहाल निगरानी विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी में लगभग 10 जमीन के प्लॉट के कागजात, पासबुक समेत कई अन्य कागजात बरामद हुआ है.
आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई
छापेमारी को पहुंची पटना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीएसपी मो खुर्शीद ने जानकारी देते हुए बताया कि शिव शंकर सिंह पूर्णिया नगर निगम में कनीय अभियंता के पद पर पदस्थापित हैं. इंजीनियर शिव शंकर सिंह के खिलाफ पटना निगरानी थाना में बीते 20 अक्टूबर को आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर कांड संख्या 54/2022 दर्ज कराया गया था.
पटना से 5 सदस्यीय टीम पहुंची
मामला दर्ज होने के बाद माननीय विशेष न्यायालय निगरानी द्वारा सर्च वारंट जारी किया गया है. जिसके बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना से 5 सदस्यीय टीम इंजीनियर शिव शंकर सिंह के सहरसा स्थित नया बाजार के कौशल्या मेंशन पहुंच छापेमारी कर रही है.
Also Read: Bihar: पूर्णिया नगर निगम के इंजीनियर शिव शंकर सिंह के ठिकानों पर निगरानी का छापा, पटना व सहरसा में भी रेड
छापेमारी में अबतक क्या मिला..
डीएसपी ने बताया कि फिलहाल अभी छापेमारी जारी है. अब तक के छापेमारी में 10 जमीन के प्लॉट, तीन चार पासबुक व अन्य कागजात बरामद हुआ है. अब तक नगदी बरामद नहीं हो सका है. डीएसपी ने कहा बरामद साक्ष्य से राशि या संपत्ति का आकलन अभी नहीं किया जा सका है.शाम तक मामले में बरामदगी का पूरा ब्यौरा दिया जाएगा.
पूर्णिया व पटना में भी छापेमारी
पटना से छापेमारी को लेकर सहरसा पहुंची टीम में दो डीएसपी मोहम्मद खुर्शीद व अभय कुमार, एक एसआई डी एल श्रीवास्तव के साथ एक इंस्पेक्टर सिकंदर मंडल टीम में शामिल है. फिलहाल निगरानी विभाग के द्वारा यह छापेमारी जारी है. बता दें की निगरानी विभाग की यह छापेमारी सहरसा स्थित नया बाजार के कौशल्या मेंशन आवास के अलावा पूर्णिया व पटना स्थित उनके निजी आवास पर भी जारी है.
Posted By: Thakur Shaktilochan