पटना. नगर निगम क्षेत्र में सोमवार की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. महापौर पद के लिए 32 महिला और उप महापौर के लिए 16 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. दोनों पदों पर चुनाव के लिए साढ़े 17 लाख वोटर मताधिकार का प्रयोग 28 दिसंबर को करेंगे. निगम के 75 वार्डों में एक पद पर निर्विरोध पार्षद चयन के कारण 74 वार्डों के लिए 503 प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान में अपना भाग्य अजमा रहे हैं. पटना शहर की सड़कों से लेकर गली-मोहल्लों तक प्रचार वाहन दौड़ रहे है. पटना नगर निगम के निर्वाची पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त स्तर पर चुनाव प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए कंट्रोल रूम का गठन किया गया है. पटना नगर निगम चुनाव संपन्न कराने के लिए 41 निर्वाची पदाधिकारी सहित सहायक निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. निर्वाची पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया बनाये गये हैं. उनके स्तर पर भी चुनाव प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए स्थापित नियंत्रण कक्ष के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये है.
28 दिसंबर की सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. नगर निगम क्षेत्र में 629 भवनों में 1891 मतदान केंद्रों पर शाम पांच बजे तक मतदान होगा. इस दौरान साढ़े 17 लाख मतदाता मतदान का प्रयोग करेंगे. वहीं साढ़े 6 बजे तक माक पोल का कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश जारी हुआ है. प्रत्येक मतदान केंद्र से प्रत्येक दो घंटे पर मतदान प्रतिशत प्रतिवेदन जारी होगा. माक पोल सभी केंद्रों पर साढ़े पांच बजे शुरू करके ईवीएम मशीन की जांच करने का निर्देश दिया गया है.
Also Read: बिहार नगर निगम चुनाव: अपनी जाति को साधने में जुटे प्रत्याशी, अभियान तेज और जगह-जगह बैठकें भी शुरू
पटना नगर निगम के निर्वाची पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त स्तर पर चुनाव प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए कंट्रोल रूम का गठन किया गया है. निर्वाची पदाधिकारी सहित सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की संख्या 17 है. इसके अलावा 24 सहायक निर्वाची पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी है. इधर बढ़ते कोरोना को देखते हुए नगर निगम के निर्वाची पदाधिकारी सह जिला विकास पदाधिकारी तनय सुल्तानिया ने मतदाताओं से अपील की कि मतदान करने के लिए केंद्रों पर मास्क पहनकर आये. कतार में दूरी बनाकर खड़े हो. इससे कोविंड प्रोटोकाल का पालन होगा. सावधानी बरतने के लिए मतदाताओं से अपील की जा रही है.