भागलपुर: नगरपालिका चुनाव को लेकर सदर अनुमंडल कार्यालय में भागलपुर नगर निगम, सुलतानगंज नगर परिषद और अकबरनगर व हबीबपुर नगर पंचायत के प्रत्याशियों का नामांकन, संवीक्षा, अभ्यर्थिता वापसी, अभ्यर्थिता वापसी के बाद अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन और चुनाव चिह्न आवंटन कराने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. वर्तमान में पहले चरण में 10 अक्तूबर को होनेवाले मतदान को लेकर सुलतानगंज नगर परिषद व अकबरनगर नगर पंचायत की उक्त प्रक्रिया शनिवार को शुरू हुई है.
इस दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर स्थल चिह्नित करते हुए सात दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है. वहीं पांच जगहों पर बैरिकेडिंग करायी गयी है. तैनात दंडाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर सुबह नौ बजे से चुनाव कार्यक्रम समाप्ति तक उपस्थित रहेंगे. सहायक नगर पुलिस अधीक्षक ने चिह्नित स्थलों पर पुलिस पदाधिकारी सहित सशस्त्र पुरुष व महिला बल की तैनाती की है.
दंडाधिकारी के रूप में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी नौशाद आलम को अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अनुपम कुमार को सदर अनुमंडल कार्यालय, ग्रामीण प्रसार कार्यकर्ता शंभु मंडल को सदर एसडीओ कार्यालय का मुख्य द्वार और ग्रामीण प्रसार कार्यकर्ता रामपुकार राम को अनुमंडल कार्यालय परिसर के पीछे निर्वाचन कोषांग के समीप तैनात किया गया है.
सांख्यिकी कार्यालय के पास ड्रॉप गेट बनाया गया है. शिक्षा विभाग जानेवाले के मुहाने पर और तन्नु फोटो स्टेट जानेवाली गली में बैरिकेडिंग की गयी है. घनघोर स्वीट्स व ललित भवन के पास ड्रॉप गेट बनाया गया है. सांख्यिकी कार्यालय के पास अवर सांख्यिकी पदाधिकारी रंजन दास, घनघोर स्वीट्स के पास प्रखंड कल्याण पदाधिकारी निलेश कुमार और ललित भवन के पास ग्रामीण प्रसार कार्यकर्ता विनोद मंडल को दंडाधिकारी के रूप में तैनात किया गया है.