पटना. राज्य सरकार ने नौ आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इनमें स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव (अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति) मनोज कुमार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद में निदेशक संजय कुमार सिंह को स्वास्थ्य विभाग में विशेष सचिव (राज्य स्वास्थ्य समिति एवं बिहार एड्स नियंत्रण सोसाइटी कार्यपालक निदेशक का अतिरिक्त प्रभार), उद्योग विभाग के विशेष सचिव अमरेंद्र प्रसाद सिंह को प्राथमिक शिक्षा निदेशक बनाया गया है.
इसकी शिक्षा विभाग के विशेष सचिव गिरिवर दयाल सिंह को युवा, कल्याण एवं खेल निदेशक, शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ रणजीत कुमार सिंह को पंचायती राज का निदेशक और युवा कल्याण एवं खेल निदेशालय के निदेशक डॉ. संजय सिन्हा को गन्ना उद्योग विभाग में ईखायुक्त बनाया गया है.
इसके अलावा मुंगेर के नगर आयुक्त श्रीकांत शास्त्री को बिहार परियोजना परिषद का राज्य परियोजना निदेशक (बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार), प्रतिनियुक्ति की प्रतीक्षा में 2000 बैच के आइआरटीएस अधिकारी दिलीप कुमार को उद्योग विभाग में विशेष सचिव और पदस्थापन की प्रतीक्षा में आइआरएसएस अधिकारी सन्नी सिन्हा को परिवहन विभाग में अपर सचिव के पद पर तैनात किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.
गृह विभाग की ओर से मंगलवार को पांच डीअाइजी स्तर के पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया. मानवाधिकार में डीआइजी रहे राजेश त्रिपाठी को आर्थिक अपराध इकाई का डीआइजी बनाया गया है. निगरानी में डीआइजी रहे रवींद्र कुमार को सारण का डीआइजी बनाया गया है.
नागरिक सुरक्षा में डीआइजी रहे जितेंद्र मिश्रा को होमगार्ड व अग्निशमन में डीआइजी बनाया गया है. वहीं, बेतिया के डीआइजी ललन मोहन प्रसाद को सहरसा और सहरसा के डीआइजी प्रवण कुमार प्रवीण को बेतिया का डीआइजी बनाया गया है. सारण क्षेत्र के डीआइजी मनु महाराज को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए विरमित कर दिया गया है. मनु महाराज आइटीबीपी में डीआइजी के पद पर तैनात होंगे.
Posted by Ashish Jha