कोरोना काल में भी पटना में बिकीं नौ-नौ लैंड रोबर और बीएमडब्ल्यू, 21 मर्सिडीज और 200 फॉर्च्यूनर

कोरोना के कारण पूरे देश और दुनिया में आर्थिक मंदी भले ही आयी हो, लेकिन पटना में लोगों ने इस दौरान न केवल दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जमकर खरीद की, बल्कि महंगे वाहनों की बिक्री यहां पहले से और भी अधिक बढ़ गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2021 11:16 AM

अनुपम कुमार, पटना . कोरोना के कारण पूरे देश और दुनिया में आर्थिक मंदी भले ही आयी हो, लेकिन पटना में लोगों ने इस दौरान न केवल दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जमकर खरीद की, बल्कि महंगे वाहनों की बिक्री यहां पहले से और भी अधिक बढ़ गयी है.

इसकी जानकारी जिला परिवहन कार्यालय में पंजीकृत होने वाले वाहनों के आंकड़े से मिलती है. यहां एक अप्रैल, 2020 से लेकर अब तक 20 लाख से अधिक कीमत वाली 894 कारें और एसयूवी बिकी हैं, जबकि इस अवधि में बिकने वाली 10 लाख से अधिक कीमत वाली कारें और एसयूवी की संख्या 8094 है.

वहीं, इस अवधि में दो लाख से अधिक कीमत वाली 898 बाइक भी बिकी हैं. चालू वित्तीय वर्ष के बीते पांच माह में 10 लाख से अधिक कीमत वाली 1825 और 20 लाख से अधिक कीमत वाली 304 एसयूवी व कारें और दो लाख से अधिक कीमत वाली 462 बाइक बिकी हैं.

पहले से तेज रही वाहन बिक्री दर

  • वर्ष बाइक दो लाख+ कार 10 लाख+ कार 20 लाख+

  • 2019-20 307 4619 296

  • 2020-21 436 6269 590

  • 2021-2022 462 1825 304

नोट : वर्ष 2021-22 का आंकड़ा 11 सितंबर तक का है

इस अवधि में शहर में बिकीं लग्जरी गाड़ियां

मॉडल कीमत संख्या

  • मर्सीडीज 45लाख से एक करोड़ 21

  • जगुआर लैंड रोबर 62 लाख से एक करोड़ 09

  • बीएमडब्ल्यू 35 से 63 लाख 09

  • ऑडी 43लाख 01

  • वोल्वो ऑटो 40 से 65 लाख 07

  • स्कोडा 30 लाख 01

  • वोल्कस वैगन एजी 20 से 35 लाख 04

  • फॉर्च्यूनर 30 से 40 लाख 200

  • इनोवा क्रायस्टा 20-25 लाख 291

  • सफारी 20-25 लाख 157

  • जीप कंपास 20-30 लाख 11

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version