Bihar News: करमा रोड से जुआ खेलते नौ लोग गिरफ्तार, आरोपियों ने की पुलिस के साथ हाथापाई

Bihar News: मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गोविंदचक टोला में बड़े पैमाने पर जुआ हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2021 12:35 PM

Bihar News: औरंगाबाद में सोमवार की रात मुफस्सिल थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करमा रोड स्थित गोविंद चक टोला में छापेमारी कर नौ जुआरियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 45 हजार रुपये नकद, आठ पॉकेट तास, एक बोतल विदेशी शराब, चार मोबाइल फोन बरामद किये हैं. मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गोविंदचक टोला में बड़े पैमाने पर जुआ हो रहा है.

सूचना के आधार पर टीम गठित कर मुफस्सिल थाने की पुलिस ने कार्रवाई की गयी. इनमें करमा भगवान निवासी अमित कुमार, विशुनपुर निवासी रामनाथ मिश्रा, करमा भगवान निवासी नवनीत कुमार, अरविंद कुमार, सोनू कुमार, अरुण कुमार, वीरेंद्र साव, रामराजनगर मुहल्ला निवासी अशोक कुमार व ओबरा थाना क्षेत्र के ऊब गांव निवासी गुड्डू कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार सभी नौ लोगों को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया. इसमें अमित कुमार, नवनीत कुमार, वीरेंद्र साव और अशोक कुमार को शराब पीने की पुष्टि हुई. इन सभी के खिलाफ मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को उन्हें जेल भेज दिया गया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दीपावली पर्व को देखते हुए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि जिन स्थानों पर जुआ का खेल हो रहा है वहां पर विशेष तौर पर ध्यान रखें .

Also Read: Bihar News: दरभंगा से पुणे के लिए वाया कोलकाता विमान सेवा शुरू, आवागमन को लेकर नया शिड्यूल जारी

इधर सूत्रों की मानें, तो जिस वक्त पुलिस गोविंद चक मुहल्ले में छापेमारी करने पहुंची, उस दौरान जुआड़ियों ने पुलिस बलों के साथ हाथापायी भी की. हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक नहीं कर सकी. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि लोग नशे में थे इसलिए कुछ गड़बड़ी किये होंगे. हाथापायी की जानकारी उन्हें नहीं है. प्रेसवार्ता के दौरान डीएसपी मुख्यालय ललित नारायण पांडेय उपस्थित थे.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version