20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिवान में मिले नौ पॉजिटिव, अब तक एक लाख 57 हजार 371 सैंपलों की हो चुकी है जांच

जिले में पिछले 24 घंटों के के अंदर हुई कोविड-19 जांच में नौ व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले है. सदर अस्पताल के ट्रु नेट लैब में जांच में एक लोग कोरोना से संक्रमित मिला हैं.

सीवान/बसंतपुर : जिले में पिछले 24 घंटों के के अंदर हुई कोविड-19 जांच में नौ व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले है. सदर अस्पताल के ट्रु नेट लैब में जांच में एक लोग कोरोना से संक्रमित मिला हैं. ट्रू-नेट जांच में शहर के महादेवा मोहल्ले का एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिला हैं. रविवार को जिले में 2335 व्यक्तियों की जांच रैपिड एंटीजन किट से इसमें पांच व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले.

इस दौरान 92 सैंपल टू-नेट तथा 242 सैंपल आरटी पीसीआर जांच के लिए लिया गया. 23 सितंबर को आरटी पीसीआर जांच के लिए भेजे गये सैंपल में हसनपुरा का एक व्यक्ति तथा पचरुखी का दो व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरटी पीसीआर जांच के लिए 300 तथा ट्रु-नेट जांच के लिए 175 सैंपल का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. जिले में अब तक एक लाख 57 हजार 371 सैंपलों की जांच हो चुकी है. इसमें 3725 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले है. इसमें से करीब 3490 व्यक्ति कोरोना से जंग जीत चुके हैं. करीब 26 कोरोना से संक्रमित लोगों की मौत भी हो चुकी है.

जिले में अभी 267 कोरोना के एक्टिव मरीज है. बसंतपुर मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल टीम ने शनिवार को खोड़ीपाकड़ स्कूल में शिविर लगाकर 170 लोगों का सैंपल कोविड-19 की जांच के लिए लिया. शिविर में लिए गये सैंपलों की जांच रैपिड एंटीजन किट से करने पर बिजली विभाग का एक कर्मी कोरोना संक्रमित पाया गया. मौके पर डॉ एच अंसारी, हेल्थ मैनेजर बीके सिंह, एलटी संजय कुमार, एएनएम फूलमणि ब्राउड, चंदन कुमार आदि मौजूद थे.

बड़हरिया प्रखंड की कैलगढ़ उत्तर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मुसेहरी व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बड़हरिया में कोविड-19 टेस्ट कैंप लगाकर रविवार को 81 लोगों का रजिस्ट्रेशन कर सैंपल लिया गया. सभी 81 लोगों का सैंपल रैपिड एंटीजन किट से टेस्ट के लिए लिया गया. सभी जांच रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी. विदित हो कि कोरोना संबंधित जांच में तेजी लाने व अधिकाधिक लोगों की जांच के लिए दो टीमें बनायी गयी हैं. बावजूद इसके लोगों के कैंप में नहीं पहुंच पाने के कारण जांच की संख्या नहीं बढ़ पा रही है. ये बातें एकाउंटेंट सुभाषचंद्र महतो ने बताते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक सहयोग के बिना लोगों को कैंप में लाकर जांच कराना कठिन है.

वहीं हसनपुरा प्रखंड के जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय कुमार की देख रेख में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 107 लोगों का कोरोना जांच के लिये रजिस्ट्रेशन किया गया. इस दौरान सभी सैंपल को रैपिड एंटीजन कीट से जांच किया गया. जिसमें सभी लोगों का जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. मौके पर डॉ रविशंकर सिंह, एलटी अशलम फारुकी, डाटा ऑपरेटर राजीव कुमार, अनिरुद्ध कुमार आदि उपस्थित रहे.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें