कंपनियाें में छंटनी का असर, NIT पटना में पिछले साल से 13 फीसदी कम हुआ प्लेसमेंट, जानें कितना मिला पैकेज

वैश्विक स्तर पर रोजगार संकट के असर के कारण पटना एनआईटी में वर्ष 2021-22 के 123 प्रतिशत प्लेसमेंट से इस वर्ष 13 प्रतिशत कम रहा प्लेसमेंट. इस वर्ष 108% हुआ प्लेसमेंट, 13.50 लाख रुपये रहा औसत पैकेज.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2023 2:09 AM
  • 108% हुआ प्लेसमेंट, 13.50 लाख रुपये रहा औसत पैकेज

  • इस बार कंप्यूटर साइंस पर भारी रहा मेकैनिकल

  • कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के एक छात्र को मिला सर्वाधिक 52 लाख का पैकेज

  • मेकैनिकल इंजीनियरिंग के 85 स्टूडेंट्स को मिले 110 ऑफर

  • कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के 159 स्टूडेंट्स को मिले 197 ऑफर

चौथी बार 100 प्रतिशत से अधिक प्लेसमेंट

वैश्विक स्तर पर रोजगार संकट का असर दिख रहा है. कई बड़ी कंपनियों में छंटनी का दौर चल रहा है. इसी बीच एनआइटी, पटना ने सत्र 2022-23 के कैंपस प्लेसमेंट में 100 प्रतिशत प्लेसमेंट के आंकड़े को लगातार चौथी बार भी पार किया है. हालांकि, वैश्विक असर के कारण वर्ष 2021-22 के 123 प्रतिशत प्लेसमेंट से इस वर्ष 13 प्रतिशत कम रहा और औसत पैकेज 13.50 लाख रुपये का.

मेकैनिकल इंजीनियरिंग में सबसे अधिक प्लेसमेंट 

इस वर्ष सबसे अधिक मेकैनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों का प्लेसमेंट रहा. विभाग के 85 स्टूडेंट्स को 110 ऑफर मिले. इनमें कई स्टूडेंट्स को कई कंपनियों के ऑफर मिले. कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग दूसरे नंबर पर रहा. विभाग के 159 स्टूडेंट्स को 197 ऑफर मिले. सबसे अधिक पैकेज इस वर्ष 52 लाख रुपये का रहा. यह कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स को मिला. उसे फाइनेंशियल तकनीक वाली कंपनी क्रेड की ओर से यह ऑफर दिया गया.

गूगल ने दिया 48 लाख का पैकेज

गूगल इंडिया की ओर से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के एक छात्र को 48 लाख रुपये का पैकेज, अमेजन इंडिया ने इलेक्ट्रॉनिक्स के एक स्टूडेंट को 45 लाख रुपये का पैकेज दिया है. इनट्यूट की ओर से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के तीन और इलेक्ट्राॅनिक्स के एक स्टूडेंट्स को 39 लाख के पैकेज ऑफर हुए. एटलैशियन ने कंप्यूटर साइंस व इलेक्ट्रॉनिक्स के दो-दो और इलेक्ट्रिकल के एक स्टूडेंट को 38 लाख रुपये का पैकेज दिया है.

डिलाइड में सबसे अधिक प्लेसमेंट 

डिलाइड कंपनी की ओर से सबसे अधिक 45 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट किया गया. इसमें सभी ब्रांच के स्टूडेंट्स का चयन किया गया है. संस्थान के निदेशक प्रो पीके जैन ने बताया कि वैश्विक मंदी के बीच बेहतर प्लेसमेंट होना बड़ी बात है. हमारे बच्चे लगातार बेहतर कर अच्छी कंपनियों में प्लेसमेंट पा रहे हैं. यह दिनों-दिन बढ़ता ही रहेगा. सरकारी कंपनियां भी अब रोजगार देने के लिए संस्थान आ रही हैं.

Also Read: बिहार: सहकारी बैंकों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी, 129 करोड़ लोन की राशि हुई एनपीए
एक दर्जन सरकारी सहित 112 कंपनियों ने किया प्लेसमेंट

एनआइटी के प्लेसमेंट एवं प्रशिक्षण प्रभारी डॉ शैलेश एम पांडेय ने बताया कि सत्र 2022-23 के लिए कैंपस चयन में बीपीसीएल, एचपीसीएल, इआइएल, भेल, डी-डॉट, सी-डैक सहित एक दर्जन सरकारी कंपनियों के अतिरिक्त, गूगल, एमेजन, इनट्यूट, क्रेडाइ, आइसीआइसीआइ, फेडरल बैंक, मर्सडीज, मारुति, अशोक लीलेंड, सुजुकी मोटर्स सहित 112 विभिन्न देशी-विदेशी कंपनियों ने प्लेसमेंट में हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version