NIT पटना में छह लाख से कम पैकेज देने वाली कंपनियों की नो एंट्री, जानें कब शुरू होगी प्लेसमेंट की प्रक्रिया

एनआइटी पटना में प्री-प्लेसमेंट की प्रक्रिया अगस्त या अगस्त के बाद ही शुरू हो जाती है. संस्थान ने 2023-24 के लिए सालाना छह लाख रुपये से कम पैकेज देने वाली कंपनियों की कैंपस में इंट्री पर रोक लगा दी है. कम पैकेज देने वाली कंपनियों को कैंपस चयन की अनुमति एनआइटी पटना नहीं देगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2023 5:27 PM

एनआइटी पटना में नये सत्र की प्री-प्लेसमेंट प्रक्रिया अगस्त से शुरू हो जायेगी. कंपनियां अगस्त से ही एनआइटी के साथ अन्य टेक्निकल संस्थानों में कैंपस प्लेसमेंट के लिए एप्रोच करना शुरू कर देंगी. सत्र 2023-24 के प्री-प्लेसमेंट के लिए एनआइटी पटना ने भी तैयारी शुरू कर दी है. स्टूडेंट्स कैंपस प्लेसमेंट में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

सत्र 2022-23 100 प्रतिशत के पर था कैंपस प्लेसमेंट

पिछले वर्ष एनआइटी पटना ने सत्र 2022-23 के कैंपस प्लेसमेंट में अपने 100 प्रतिशत प्लेसमेंट के आंकड़े को लगातार चौथी बार भी पार किया है. सत्र 2023-24 में भी प्लेसमेंट का 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने की योजना पर काम चल रहा है. हालांकि, वैश्विक असर के कारण वर्ष 2021-22 के 123 प्रतिशत प्लेसमेंट से इस वर्ष 13 प्रतिशत कम रहा था. इस वर्ष सबसे अधिक मेकैनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों का प्लेसमेंट रहा. विभाग के 85 स्टूडेंट्स को 110 ऑफर मिले. इनमें कई स्टूडेंट्स को कई कंपनियों के ऑफर मिले. कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग दूसरे नंबर पर रहा. विभाग के 159 स्टूडेंट्स को 197 ऑफर मिले. सबसे अधिकतम पैकेज इस वर्ष 52 लाख रुपये का रहा. यह कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स को मिला. उसे फाइनेंशियल तकनीक वाली कंपनी क्रेड की ओर से यह ऑफर दिया गया.

छह लाख रुपये से कम के पैकेज देने वाली कंपनियों को प्लेसमेंट के लिए नो एंट्री

एनआइटी पटना में प्री-प्लेसमेंट की प्रक्रिया अगस्त या अगस्त के बाद ही शुरू हो जाती है. संस्थान ने 2023-24 के लिए सालाना छह लाख रुपये से कम पैकेज देने वाली कंपनियों की कैंपस में इंट्री पर रोक लगा दी है. कम पैकेज देने वाली कंपनियों को कैंपस चयन की अनुमति एनआइटी पटना नहीं देगा. अधिक कंपनियों के पहुंचने के कारण भी यह कम पैकेज देने वाली कंपनियों को कैंपस चयन के लिए अनुमति नहीं दी जा रही है.

वर्ष 2022-23 में अब तक 200 से अधिक कंपनियां पहुंची

वर्ष 2022 के प्लेसमेंट में 138 कंपनियां पहुंची थीं, वर्ष 2023 के शुरू में ही 70 कंपनियां पहुंची थीं. एनआइटी पटना में वर्ष 2022-23 मिला कर 200 से अधिक कंपनियों ने प्लेसमेंट के लिए एप्रोच किया था. मुख्य रूप से कई कंपनियां सितंबर में प्लेसमेंट के लिए आयेंगी. इसके लिए अभी से कंपनियों ने प्रक्रिया शुरू कर दी है.

सितंबर-अक्तूबर तक 70 प्रतिशत स्टूडेंट्स को मिल जाता है प्री-प्लेसमेंट

प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ शैलेश एम पांडेय का कहना है कि 70 प्रतिशत स्टूडेंट्स को प्री-प्लेसमेंट सितंबर-अक्तूबर में मिल जाता है. प्लेसमेंट की प्रक्रिया सितंबर से अप्रैल तक चलती है. अभी कैंपस में गूगल इंडिया, अमेजन इंडिया, प्लूटस रिसर्च, एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ बैंक, आरबीएल बैंक, युगाबाइट, सर्विस नाउ आदि कंपनियां लगातार प्लेसमेंट के लिए पहुंच रही हैं.

इस तरह के जॉब ऑफर कर रही कंपनियां

इन कंपनियों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर, हार्डवेयर इंजीनियर, एप्लिकेशन इंजीनियर, प्रोडक्ट इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट, डिजिटल कंसल्टेंट, मैनेजर इन्फ्रास्ट्रक्चर, एनलिस्ट, मशीन लर्निंग इंजीनियर, डिजिटल इंजीनियर, डिसीजन एनलिस्ट, कंसल्टिंग मैनेजमेंट ट्रेनी आदि प्रकार के जॉब ऑफर 2022-23 के लिए किया था.

2022 बैच के बीटेक में 130 प्रतिशत प्लेसमेंट ऑफर

वर्ष 2022 बैच के बीटेक में 130 प्रतिशत प्लेसमेंट ऑफर हुए, जबकि एमटेक में 53.49 प्रतिशत प्लेसमेंट ऑफर हुए थे. वर्ष 2019-20 में बीटेक में 95.56 प्रतिशत, 2020-2021 में 73.35 प्रतिशत, एमटेक में 2019-20 में 22.41, 2020-21 में 42.42 प्रतिशत प्लेसमेंट रहा था.

Also Read: बिहार का पहला प्लास्टिक मुक्त परिसर बना नालंदा विश्वविद्यालय, बायोगैस का भी करेगा उत्पादन

अगले साल जुलाई में बिहटा में शिफ्ट हो जायेगा एनआइटी पटना

बता दें कि एनआइटी पटना जल्द ही एक नए कैंपस में शिफ्ट होने जा रहा है. इसके नए कैंपस का निर्माण बिहटा में तेजी से हो रहा है. जल्द ही इसका निर्माण पूरा होने की संभावना है. इसके बाद एनआईटी पटना अपने पुराने स्थान से शिफ्ट होकर बिहटा कैंपस में चला जाएगा. एनआइटी पटना के निदेशक प्रो पीके जैन ने कहा कि नया कैंपस 2024 में मार्च – अप्रैल तक तैयार हो जायेगा. जुलाई, 2024 का सत्र नये कैंपस से संचालित होगा. वहीं गंगा नदी के किनारे बना पटना का वर्तमान कैंपस भी एनआइटी के पास ही रहेगा. यहां सिविल व आर्किटेक्टर डिपार्टमेंट संचालित होते रहेंगे. इसके साथ-साथ बीटेक में एडमिशन लेने वाले नये सत्र के स्टूडेंट्स भी इसी कैंपस में रहेंगे. बाकी सभी डिपार्टमेंट बिहटा कैंपस में जुलाई 2024 में शिफ्ट हो जायेंगे. नया कैंपस अत्याधुनिक और काफी विस्तृत होगा. विभिन्न विभागों के अलावा लाइब्रेरी और लैबोरेट्री भी बनायी जायेगी. इसके साथ ही यह कैंपस पूरी तरह से इकोफ्रेंडली भी होगा.

Next Article

Exit mobile version