NIT Patna में रविशंकर प्रसाद ने कहा, बिहार के युवा चन्द्रमा पर भी दिखा सकते हुनर, सही प्रशिक्षण की जरूरत
NIT Patna में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CENTRE OF EXCELLENCE) का विधिवत उद्घाटन किया. इस कौशल प्रशिक्षण की शुरुआत टेलिकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल (TSSC) के सहयोग से किया गया है.
NIT Patna में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CENTRE OF EXCELLENCE) का विधिवत उद्घाटन रविवार को किया. युवाओं के लिए इस कौशल प्रशिक्षण की शुरुआत टेलिकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल (TSSC) के सहयोग से किया गया है. रविशंकर प्रसाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के युवा –युवतियों में वो कौशल क्षमता है कि अगर उसे चन्द्रमा पर भी अपना हुनर दिखाना हो तो वो सबसे आगे रहेंगे .
दुनिया में टेलीकॉम और आईटी सबसे महत्वपूर्ण
रविशंकर प्रसाद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दुनिया में टेलीकॉम एवं आईटी की अहम भूमिका है. क्या आप बिना इसके एक कदम भी चल सकते हैं. सूचना और प्रौद्योगिकी हमारे जीवन का अभिन्न अंग है. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र तथा जॉब ऑफर लेटर भी दिया. इस दौरान उत्कृष्ट प्रशिक्षण देने वाले संस्थाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में डीजीएम – एनएसडीसी भावना वर्मा, उप महाप्रबंधक – टीएसएससी केएन झा , NIT के प्रोफेसर सहित कई प्रशिक्षण प्रदाता एजेंसी के निदेशक उपस्थित रहे.
गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण की जरूरत
कार्यक्रम के दौरान टेलिकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल के सीईओ अरविंद बाली एवं राष्ट्रीय प्राद्योगिकी संस्थान, पटना (NIT) के निदेशक प्रदीप कुमार जैन ने भी अपना संबोधन दिया. बाली ने सभी को भरोसा दिलाया की टीएसएससी हमेशा ही गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण तथा दुनिया के मार्केट एवं समय के मांग के अनुरूप अपने कर्त्तव्य को निर्वहन करने को प्रतिबद्ध है . आनेवाले समय में टीएसएससी द्वारा 10 और सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस (CENTRE OF EXCELLENCE) स्थापित किया जायेगा.