Bihar News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तय कार्यक्रम के तहत बिहार आ रहे हैं. जहां वो दो महत्वपूर्ण सड़क परियोजना का लोकार्पण व एक पुल के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे. केंद्रीय मंत्री का कार्यक्रम बक्सर और रोहतास में है. इस दौरान विरोधी गठबंधन के दो दिग्गज नेता भी मंच पर रहेंगे. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव व जदयू नेता सह बिहार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी इस दौरान मंच पर नितिन गड़करी के साथ दिखेंगे.
सोमवार को बिहार के सड़क व पुल के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में तेजस्वी यादव व नितिन गडकरी एकसाथ एक मंच पर रहेंगे. आरा-बक्सर फोरलेनसड़क का उद्घाटन और रोहतास जिले में सोन नदी पर पंडुका पुल व पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बक्सर लिंक का शिलान्यास आज सोमवार को होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी रहेंगे. बता दें कि लंबे समय के बाद फिर एकबार तेजस्वी व गडकरी साथ दिखेंगे.
पूर्व में जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी तब तेजस्वी यादव सूबे के उपमुख्यमंत्री थे और पथ निर्माण मंत्री की हैसियत से तेजस्वी ने कभी नितिन गडकरी से दिल्ली में मुलाकात की थी. अब सूबे में फिर एकबार महागठबंधन की सरकार है. भाजपा से नाता तोड़कर जदयू ने राजद के साथ मिलकर नयी सरकार का गठन कर लिया है. भाजपा प्रदेश की विपक्षी पार्टी बन चुकी है. जिसके बाद महागठबंधन और भाजपा एक दूसरे पर लगातार हमलावर है.
Also Read: Patna University: बिहार के पहले सीएम से लेकर लालू-नीतीश कुमार तक की राजनीति का आधार बना छात्र संघ चुनाव
बता दें कि बिहार की जिन तीन परियोजनाओं को लेकर आज कार्यक्रम है उन तीनों परियोजनाओं की लागत करीब 3600 करोड़ रुपये है. इन परियोजनाओं से लोगों को उत्तर प्रदेश और दिल्ली आने-जाने में सुविधा होगी. दिन में 11 बजे रोहतास जिले के पंडुका पुल का शिलान्यास किया जाएगा उसके बाद एक बजे बक्सर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बक्सर लिंक सड़क का शिलान्यास और आरा-बक्सर सड़क का उद्घाटन किया जाएगा.