15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नितिन गडकरी ने सोन नदी के ऊपर पंडुका पुल की नींव रखी, जानें तेजस्वी यादव ने खुले मंच से क्या कुछ कहा

Tejashwi Yadav And Nitin Gadkari: नितिन गडकरी ने बिहार के रोहतास जिले में आज 210 करोड़ की लागत से सोन नदी के ऊपर पंडुका पुल की नींव रखी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने खुले मंच और खुले मन से एक दूसरे की जमकर तारीफ की.

Tejashwi Yadav And Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार के रोहतास जिले में आज 210 करोड़ की लागत से सोन नदी के ऊपर पंडुका पुल की नींव रखी. इस दौरान बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खुले मंच और खुले मन से एक दूसरे की जमकर ताऱीफ की. तेजस्वी यादव ने कहा कि वह केंद्रीय मंत्री के कार्यशैली से काफी प्रभावित हैं. उनसे वे बहुत कुछ सीखते रहते हैं. वहीं, नितिन गडकरी ने कहा कि तेजस्वी बिहार संबंधी जो भी योजनाएं लेकर आएंगे वे उनको तुंरत मंजूरी देंगे.

तेजस्वी यादव ने क्या कुछ कहा…

तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि बिहार को रफ्तार में लाने के लिए विशेष सहायता की आवश्यकता है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री के समक्ष विशेष राज्य के दर्जे की मांग को भी उठाया. तेजस्वी ने आगे कहा कि नितिन गडकरी एक विकासशील एवं प्रगतिशील सोच वाले व्यक्ति हैं. अगर केंद्र के सभी मंत्री नितिन गडकरी जी की तरह हो जाएं, तो विकास के कार्य और भी तेज गति से होंगे.

Undefined
नितिन गडकरी ने सोन नदी के ऊपर पंडुका पुल की नींव रखी, जानें तेजस्वी यादव ने खुले मंच से क्या कुछ कहा 2
बिहार की परियोजनाओं को देंगे तुरंत मंजूरी- गडकरी

वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी खुले मन से तेजस्वी यादव की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि राजनीति में युवाओं को आगे बढ़ता देख उनको काफी खुशी होती है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार की जो सड़क संबंधी योजनाएं उनके पास लेकर आएंगे. वे उसको तुरंत मंजूरी देंगे. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि वे चाहते हैं कि देश के अन्य राज्यों की तरह ही बिहार का भी तेजी से विकास हो. इसके लिए सब को एकजुट होकर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृ्त्व में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. पटना से सासारम के बीच नयी सड़कों का निर्माण कराया जाएगा.

जमीन खरीदकर बनायी जाएगी सड़क

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि बिहार में आने वाले कुछ सालों में कई एक्सप्रेस वे बनेगी. साथ ही कनेक्टिविटी को बढ़ाया जाएगा.कोलकाता-वाराणसी सड़क मार्ग के अलावे पटना-सासाराम ग्रीन-फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण होने जा रहा है. इससे पटना और सासाराम की दूरी कम होकर महज 118 किमी रह जाएगी. यह सड़क पूरी तरह से नयी होगी. सड़क का निर्माण जमीन खरीदकर की जाएगी.

ये गणमान्य रहे मौजूद

गौरतलब है कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज एक दिवसीय दौरे पर रोहतास आए हुए थे. उन्होंने सासाराम जिला मुख्यालय से लगभग 130 किलोमीटर दूर पण्डुका गांव में सोन नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव. बीजेपी सांसद छेदी पासवान, मंत्री अशोक चौधरी, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल, विधायक और कई जन प्रतिनिधि मौजूद रहे. बता दें कि इस पुल का निर्माण नक्सल प्रभावित विकास निधि से कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें