नितिन गडकरी को बिहार में कौन नहीं करने देता काम? मंत्री बोले- अब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से ये उम्मीद…

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को तेजस्वी यादव के सामने बताया कि बिहार और झारखंड में उन्हें काम करने में कहां दिक्कतें आती हैं. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे की तारीफें की. जबकि गडकरी को तेजस्वी यादव से काफी उम्मीदें हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2022 9:50 AM
an image

Bihar Politics: बिहार दौरे पर आये केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सोमवार (Nitin Gadkari) को बिहार आए. जहां उन्होंने तीन बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री रोहतास और बक्सर आए. रोहतास में नितिन गडकरी ने बिहार-झारखंड के बीच सोन नदी पर 144 करोड़ रुपये से बनने वाले पंडुका पुल का शिलान्यास किया. मंच पर उपस्थित डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस दौरान जमकर एक दूसरे की तारीफें की.

जितनी योजनाएं हो तेजस्वी लेकर आओ, मैं पारित करुंगा- गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में खुलकर कहा कि वो जनता के विकास के काम पर राजनीति नहीं करते. तेजस्वी यादव को कहा कि जितनी योजनाएं हो वो लेकर आएं, उसे पारित किया जाएगा. वहीं तेजस्वी यादव ने भी केंद्रीय मंत्री की जमकर तारीफ की और कहा कि नितिन गडकरी ऐसे मंत्री हैं जो राजनीति और पार्टी से ऊपर उठकर काम करते हैं. इनकी प्राथमिकता देश और राज्यों का विकास करना है.

बनारस से कोलकाता केवल पांच घंटे में

नितिन गडकरी ने सासाराम से होकर गुजरने वाले एक्सप्रेस-वे के बारे में भी बताया. कहा कि 620 किलोमीटर के एक्सप्रेसवे बनने से बनारस से कोलकाता केवल पांच घंटे में लोग पहुंचेंगे. यह एक्सप्रेस-वे 2024 से पहले ही बन जाएगा. 163 किलोमीटर का कॉरिडोर चंदौली से सासाराम भाया हुगली होते हावड़ा तक जाएगा.

Also Read: Bihar: ‘बार-बार कह रहे हैं, एक्शन लें..’ किन सरकारी शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, जानें CM नीतीश का निर्देश
तेजस्वी यादव से गडकरी को उम्मीद

नितिन गडकरी ने बताया कि बिहार और झारखंड में वन विभाग वाले काम नहीं करने देते. उन्होंने कहा कि अगर वन विभाग अनुमति दे तो पंडुका पुल को फोरलेन से जोड़ने की इच्छा है. उन्होंने दोनों राज्यों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वो वन विभाग से इस मामले को सुलझाएं. नितिन गडकरी ने कहा कि उनकी इच्छा है कि बिहार में जलमार्ग बने. और इसके लिए नितिन गडकरी ने कहा कि मुझे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से उम्मीद है. सड़क से 10, रेल से 6 तो पानी के रास्ते बस 1 रुपये किराया लगेगा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Exit mobile version