‘बिहार को चमकाओ, जितनी योजनाएं लाओगे पारित करुंगा..’ तेजस्वी यादव को नितिन गडकरी ने टिप्स दिये, जानें

नरेंद्र मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी जब बिहार आए तो एक ही मंच पर जदयू राजद व भाजपा का जुटान हुआ. इस दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिला जब राजद और जदयू के नेता भाजपा के मंत्री की तारीफ कर रहे थे. जबकि केंद्रीय मंत्री विपक्षी नेता को टिप्स दे रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2022 12:21 PM

Bihar Politics: बिहार में सड़क और पुल से जुड़े तीन बड़े परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करने आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार में विकास कार्यों को लेकर अपने संबोधन में काफी कुछ कहा. उन्होंने यह भी बताया कि बिहार व झारखंड में उन्हें काम करवाने में कहां समस्याएं आती हैं. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नितिन गडकरी की भी जमकर तारीफ की. नितिन गडकरी ने भरोसा दिलाया कि वो कभी भी बिहार के विकास कार्यों की अनदेखी नहीं करेंगे.

तेजस्वी यादव ने नितिन गडकरी की तारीफ की

रोहतास में नितिन गडकरी ने बिहार-झारखंड के बीच सोन नदी पर 144 करोड़ रुपये से बनने वाले पंडुका पुल का शिलान्यास किया. इस दौरान मंच पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव व जदयू कोटे से मंत्री अशोक चौधरी समेत अन्य नेता भी मौजूद थे. तेजस्वी यादव ने नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की. बताया कि नितिन गडकरी विकास के मामले में पार्टी नहीं, देश को देखते हैं. बताया कि जबतक नितिन गडकरी मंत्री हैं उन्हें सोचने की जरुरत नहीं होगी. बिहार के योजनाओं को उनके सामने लाने की देरी है, वो अंजाम तक पहुंचाएंगे.

जितनी भी योजनाएं हो, तेजस्वी लेकर आओ. मैं उसे पास करूंगा- गडकरी

तेजस्वी यादव के ऊपर भी मंत्री नितिन गडकरी ने जमकर प्यार लुटाया. नरेंद्र मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी ने तेजस्वी यादव को कहा कि जितनी भी योजनाएं हो, तेजस्वी लेकर आओ. मैं उसे पास करूंगा. उन्होंने कहा कि वो जनता के विकास के काम में राजनीति करने वाले नेता नहीं हैं.

Also Read: नितिन गडकरी को बिहार में कौन नहीं करने देता काम? मंत्री बोले- अब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से ये उम्मीद…
तेजस्वी से बोले गडकरी – भूसी से इथेनॉल बनवाओ

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तेजस्वी यादव से कहा कि पानी से हाइड्रोजन निकाल मैं टोयोटा चलाता हूं. महाराष्ट्र में धान की भूसी व मक्का से इथेनॉल बन रहा है. बिहार धान का कटोरा है. राइस की भूसी और टूटे हुए चावल से इथेनॉल बनाओ. मैं तकनीक दूंगा. अभी हीरो, बजाज और टीवीएस की स्कूटी इथेनॉल से चल रही है. बिहार में इथेनॉल के क्षेत्र में काफी काम हुए हैं. बिहार को चमकाओ.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version