16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nitish Cabinet : भोजपुर में एथेनॉल प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, स्वास्थ्य सुविधाओं पर खर्च होंगे 6026 करोड़

Nitish Cabinet ने मंगलवार को कुल 13 एजेंडों पर मुहर लगा दी. सीएम ने भोजपुर में एथेनॉल प्रोजेक्ट को मंजूरी देने के साथ- साथ स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी 6026 करोड़ खर्च करने की घोषणा किया.

पटना. नीतीश कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में 13 एजेंडों पर मुहर लगी. बिहार के वाल्मीकिनगर जंगल में हुई कैबिनेट की बैठक में पटना में बापू टावर के निर्माण और ऑडियो विजुअल सिस्टम की योजना के लिए 44 करोड़ 86 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी. इसके साथ ही नीतीश सरकार ने भोजपुर में एथेनॉल प्रोजेक्ट लगाने की भी अपनी मंजूरी दे दी. नीतिश कुमार स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास पर अगले पांच वर्षों में 6026 करोड़ खर्च करेगी. इनमें से 4802 करोड़ ग्रामीण तो 1214 करोड़ सात लाख शहरी इलाके में खर्च होंगे.

कैबिनेट के अन्य फैसले

– पटना के अशोक राज पथ पर अंजुमन इस्लामियां हॉल के निर्माण के लिए पुनरीक्षित राशि 50.64 करोड़ की स्वीकृति

-बिहार नगर पालिका नगर योजना (टाउन प्लानिंग) पर्यवेक्षक संवर्ग (संशोधन) नियमावली 2021 की स्वीकृति दी गई

-दीघा घाट अवस्थित भारतीय खाद्य निगम के क्षेत्रीय कार्यालय भवन एवं अन्य संरचना के निर्माण के लिए बिहार भवन उपविधि 2014 के प्रावधानों को शिथिल किया गया है.

बापू टावर के लिए 44.86 करोड़

पटना के गर्दनीबाग में निर्माणाधीन बापू टावर में ऑडियो विजुअल समेत विभिन्न प्रदर्शनी कार्य के लिए 44 करोड़ 86 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। कैबिनेट के एक अन्य फैसले में विधानसभा के चतुर्थ और विधान परिषद के 199वें सत्र के सत्रावसान पर कैबिनेट ने स्वीकृति दी है।

इस बात को लेकर चर्चा तेज था कि बगहा को जिले का दर्जा मिल जाएगा. लेकिन, एक बार फिर से नीतीश सरकार ने इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया.

इस बात को लेकर चर्चा तेज था कि बगहा को जिले का दर्जा मिल जाएगा. लेकिन, एक बार फिर से नीतीश सरकार ने इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया. इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने वाल्मीकिनगर से एयरपोर्ट सेवा शुरूआत की भी घोषणा नहीं किया.

कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार त्रिवेणी केनाल (Triveni Canal) में पर्यटकों के लिए विकसित बोटिंग प्वाइंट का उद्घाटन के बाद सीएम नीतीश कुमार अपने मंत्रियों के साथ (Bihar Ministers Meeting) बोटिंग का भी लुफ्त उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें