बिहार में मंगलवार को 17 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. इनमें सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री बनाये गये संजय कुमार झा ने मैथिली में शपथ ली. उनके बाद आलोक रंजन झा ने भी मैथिली में शपथ ग्रहण किया जो शाहनवाज हुसैन ने उर्दू शपथ ली. इस दौरान अधिकतर मंत्रियों के परिजन और समर्थक भी मौजूद थे. 17 मंत्रियों में से 14 मंत्रियों ने हिंदी, दो ने मैथिली और एक ने उर्दू में शपथ ली. सबसे पहले सैयद शहनवाज हुसैन और सबसे अंत में जनक राम को शपथ दिलायी गयी.
कई मंत्रियों के पहनावे से उनकी क्षेत्रीय पहचान जाहिर हुई. वहीं एक-दो मंत्रियों ने राजस्थानी साफा पहनकर अपनी पहचान का अलग तरीके से एहसास कराया. नीरज कुमार बबलू ने सिर पर राजस्थानी साफा बांध रखा था. वहीं, आलोक रंजन झा के सिर पर पाग था.
विभिन्न मंत्रियों के परिजनों में पत्नी,मां और बच्चे सभी शामिल रहे. सबसे उल्लेखनीय यह बात रही कि एक दो मंत्रियों को छोड़ दें, तो उपस्थित गणमान्य लोगों ने केवल अपने-अपने पसंद के नेताओं लिए ही तालियां बजायी.
मंत्री मदन सहनी कोट-पैंट में नजर आये. सैयद शहनवाज हुसैन कुर्ता-पायजामा पहने हुए थे. शहनवाज हुसैन पत्नी, बेटी और अन्य परिजनों के साथ आये थे. वहीं, नितिन नवीन अपनी मां और अन्य परिजनों के साथ थे. अधिकतर युवा मंत्री अपनी पत्नी और बच्चों को साथ लेकर पहुंचे थे. सभी के परिजनों ने जमकर सेल्फियां लीं. फाेटो खिंचवाये.
शपथ ग्रहण के दौरान हंसने का एक मौका भी आया. नारायण प्रसाद सीधे खुद ही शपथ लेने लगे. अचानक उन्हें लगा कि वे कुछ गलत कर रहे हैं, तो उन्होंने फिर से शपथ ली. दरअसल राज्यपाल अभी उठ ही नहीं पाये थे, कि उन्होंने मैं ….बोलना शुरू कर दिया.
बाद में राज्यपाल ने औपचारिक तौर पर फिर शपथ शुरू करायी. ठीक साढ़े बारह बजे शुरू हुए शपथ ग्रहण से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आये. अपने साथियों के अभिवादन के बाद वे शपथ ग्रहण करने जा रहे प्रतिनिधियों एवं उनके परिजनों की तरफ भी मुखातिब हुए. शपथ ग्रहण के बाद मंत्रियों ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाये.
Posted By: utpal kant