23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाधान यात्रा के बाद नीतीश कैबिनेट का होगा विस्तार, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम से की मुलाकात

बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि विधानसभा में संख्या के अनुसार कांग्रेस के दो और मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल करने की मांग है. कांग्रेस का कैबिनेट में चार मंत्रियों का हक बनता है.

बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान कैबिनेट विस्तार पर चर्चा हुई है. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि समाधान यात्रा के बाद कैबिनेट का विस्तार किया जायेगा और कांग्रेस को भी इसमें शामिल किया जायेगा. उन्होंने बताया कि विधानसभा में संख्या के अनुसार कांग्रेस के दो और मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल करने की मांग है. कांग्रेस का कैबिनेट में चार मंत्रियों का हक बनता है.

भारत जोड़ो यात्रा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता कम हुई है

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में बुधवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता कम हुई है. यही कारण है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के राज्य में कांग्रेस को जीत मिली है.

फरवरी के दूसरे सप्ताह में पटना पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा

अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि बिहार में चल रही भारत जोड़ो यात्रा फरवरी के दूसरे सप्ताह में पटना में पहुंचेगी. पटना में आयोजित सम्मेलन में प्रियंका गांधी को आमंत्रित किया गया है. साथ ही बोधगया में यात्रा का समापन होगा जहां पर पार्टी नेता राहुल गांधी शामिल होंगे.

Also Read: सीएम नीतीश कुमार ने “मिथिला अर्बन हाट” का किया उद्घाटन, कहा- मिथिला की संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा

सुधाकर सिंह के बयान से महागठबंधन में कोई खुश नहीं

सुधाकर सिंह से जुड़े एक सवाल के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राजद विधायक सुधाकर सिंह के बयान से महागठबंधन में कोई खुश नहीं है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ और प्रवक्ता आनंद माधव भी उपस्थित थे.

कैबिनेट विस्तार पर कहा-अभी यह बातें कहां से आ रही

वहीं मधुबनी में मंत्रिमंडल विस्तार के एक सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सात दलों की गठबंधन सरकार चल रही है. सभी दलों की अपनी-अपनी भागीदारी है. जहां जो पद रिक्त होते हैं, उस जगह की जवाबदेही संबंधित दल की होती है. अभी विस्तार की बातें कहां से आ रही है.

https://www.youtube.com/watch?v=6lfhVV7CxKk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें