Nitish Cabinet Expansion : बिहार में कैबिनेट विस्तार पर JDU और BJP में बन गई बात ! इस हफ्ते कभी भी हो सकता है शपथग्रहण समारोह, देखें संभावित मंत्रियों की लिस्ट

Nitish Cabinet Expansion Latest Update : बिहार में बजट सत्र से पहले नीतीश कुमार कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि इस हफ्ते कभी भी मंत्रिमंडल विस्तार ऐलान किया जा सकता है. वहीं नए मंत्रियों को लेकर भी मंथन पूरा हो चुका है. ऐसे में कई संभावित दावेदारों की भी धड़कन तेज हो गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2021 12:40 PM

बिहार में बजट सत्र से पहले नीतीश कुमार कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि इस हफ्ते कभी भी मंत्रिमंडल विस्तार ऐलान किया जा सकता है. वहीं नए मंत्रियों को लेकर भी मंथन पूरा हो चुका है. ऐसे में कई संभावित दावेदारों की भी धड़कन तेज हो गई है.

मंत्रिमंडल विस्तार पर बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल के बयान के बाद बिहार बीजेपी नेताओं के बीच कयासों का दौर शुरु हो गया है. संजय जायसवाल ने कैबिनेट विस्तार पर कहा कि सीएम नीतीश कुमार को बीजेपी ने लिस्ट सौंप दी है. अब अंतिम फैसला उन्हें ही करना है.

क्या कहा संजय जायसवाल ने- बेतिया में एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि राज्य में मंत्रीमंडल का विस्तार विधानसभा का बजट सत्र आरंभ होने के पूर्व हो जायेगा.

बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भाजपा के संभावित मंत्रियों की सूची भी सौंप दी गयी है. पार्टी में बनी सहमति के आधार पर हीं मंत्रियों की सूची सौंपी गयी है और मुख्यमंत्री शीघ्र हीं मंत्रीमंडल में शामिल होनेवाले नये सदस्यों को शपथ ग्रहण की व्यवस्था करवायेंगे.

ये हैं संभावित दावेदार- सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने अपने कोटे के मंत्रियों की जो लिस्ट सीएम को सौंपी है, उसमें पुराने और नए दोनों चेहरों को शामिल किया गया है. बताया जा रहा है कि बीजेपी कोटे से प्रमोद कुमार, नंदकिशोर यादव, नितिन नवीन, नीतीश मिश्रा, राणा रणधीर सिंह, नीरज कुमार बबलू, संजय सिंह, संजय सरावगी, संजीव चौरसिया, भागीरथी देवी, कृष्ण कुमार ऋषि, इंजीनियर शैलेंद्र तथा विधान पार्षद सम्राट चौधरी का नाम सबसे आगे है.

Also Read: Bihar Panchayat Election से पहले मुखिया सरपंच को झटका ! बिहार के इन पंचायतों में भवन निर्माण पर रोक

Posted By : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version