Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक संपन्न, कुल 21 एजेंडों पर लगी मुहर, जानें कब से शुरू होगा बजटसत्र

Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 21 एजेंडों पर कैबिनेट की मुहर लगी है. इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में बजट सत्र पर मुहर लगी है. सरकार ने 24 फरवरी से बिहार विधानमंडल का बजट सत्र बुलाया है.

By Radheshyam Kushwaha | January 27, 2023 2:42 PM

पटना. बिहार सचिवालय में चल रही नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में कुल 21 एजेंडों पर कैबिनेट की मुहर लगी है. इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में बजट सत्र पर मुहर लगी है. सरकार ने 24 फरवरी से बिहार विधानमंडल का बजट सत्र बुलाया है. नीतीश कैबिनेट ने उद्योग विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, पथ निर्माण विभाग, वित्त विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग समेत अन्य विभागों से जुड़े महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगाई है. बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार इन दिनों अपनी समाधान यात्रा पर निकले हुए हैं. जिसके कारण लंबे अंतराल के बाद कैबिनेट बैठक हुई. इससे पहले कैबिनेट बैठक 13 जनवरी को हुई थी.

इन प्रस्तावों पर लगी कैबिनेट की मुहर

नीतीश कुमार कैबिनेट ने विभिन्न विभागों में 321 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी है. राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज, सदर और अनुमंडल अस्पतालों में मरीजों के वस्त्रों की आपूर्ति, उसकी धुलाई तथा भवनों की साफ-सफाई जीविका दीदी करेंगी. कैबिनेट बैठक में इसकी सहमति दी गयी है.

Bihar cabinet meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक संपन्न, कुल 21 एजेंडों पर लगी मुहर, जानें कब से शुरू होगा बजटसत्र 5
विभिन्न विभागों में 321 नए पदों के सृजन की दी गई स्वीकृति

कैबिनेट की बैठक में राज्य के 10 शहरों के प्लानिंग एरिया की स्वीकृति दी गई. इन शहरों में अरवल, सुपौल, सोनपुर, शेखपुरा, बांका, गोपालगंज, जहानाबाद, मधेपुरा, नवादा और भागलपुर शामिल है. विभिन्न विभागों में 321 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई.

Bihar cabinet meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक संपन्न, कुल 21 एजेंडों पर लगी मुहर, जानें कब से शुरू होगा बजटसत्र 6
Bihar cabinet meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक संपन्न, कुल 21 एजेंडों पर लगी मुहर, जानें कब से शुरू होगा बजटसत्र 7
Bihar cabinet meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक संपन्न, कुल 21 एजेंडों पर लगी मुहर, जानें कब से शुरू होगा बजटसत्र 8

Next Article

Exit mobile version