विपक्षी दलों की बैठक के बाद फिर होगा नीतीश कैबिनेट का विस्तार, कांग्रेस ने कहा- हमारे दो नेता बनेंगे मंत्री
बिहार 23 जून को होने वाली विपक्षी एकता की बैठक के बाद नीतीश कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. इस बात की घोषणा बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने किया है.
बिहार 23 जून को होने वाली विपक्षी एकता की बैठक के बाद नीतीश कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. इस बात की घोषणा बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने किया है. उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस कोटे से दो नेताओं को मंत्री मंडल में शामिल किया जाएगा. इसके साथ ही, राष्ट्रीय जनता दल के कोटे से भी एक नेता को मंत्री मंडल में जगह मिलने वाली है. बता दें कि अभी हाल ही में संतोष सुमन मांझी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद सोनवर्षा के विधायक रत्नेश सदा को मंत्री बनाया गया था.
कार्तिकेय कुमार और सुधाकर सिंह की जगह है खाली
बताया जा रहा है कि राजद के दो मंत्रियों कार्तिकेय कुमार और सुधाकर सिंह ने अलग-अलग कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से बिहार कैबिनेट विस्तार की अटकलें लगायी जा रही है. कांग्रेस के तरफ से भी कैबिनेट में दो सीटों की मांग उठाई जा रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि विपक्षी दलों की बैठक के बाद नीतीश कैबिनेट का विस्तार भी होगा. इसमें कांग्रेस पार्टी से भी मंत्री बनेंगे और राजद से भी मंत्री होंगे. बता दें कि राज्य में एकल पार्टी के रुप में राजद सबसे बड़ी पार्टी है. इसके सबसे ज्यादा विधायक हैं.
Also Read: JDU का बड़ा हमला, कहा- एम्स नहीं बनने देना चाहती बीजेपी, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराएगी बिहार सरकार
सब साफ हो चूका है: अखिलेश सिंह
कैबिनेट विस्तार के बारे में जानकारी देते हुए अखिलेश प्रसाद सिंह ने नीतीश कुमार का हवाला देते हुए कहा कि सब कुछ तय हो गया है. हमारे पार्टी से दो मंत्री बनेंगे और राजद से एक मंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं है. सब कुछ साफ हो चुका है. फिलहाल हमलोग विपक्षी बैठक पर ध्यान देने में लगे हैं.
Also Read: बिहार: पटना के बेऊर जेल में बंद सृजन घोटाले के आरोपी की अचानक मौत, प्रशासन में मची खलबली