कोरोना महामारी के बीच बिहार सरकार ने रेमडेसिवीर इंजेक्शन के लिए नया निर्देश जारी किया है. अब मरीज और उनके परिजन रेमडेसिवीर इंजेक्शन सिविल सर्जन और ड्रग्स कंट्रोलर के माध्यम से ले सकते हैं. सरकार ने इस संबंध में विस्तृत निर्देश जारी की है. राज्य में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की अधिकतम कीमत 2800 रूपये तय की गई है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार कोरोना मरीजों के इलाज के लिए रेमडेसिवीर इंजेक्शन सिविल सर्जन और सहायक औषधि नियंत्रक से लिया जा सकता है. सरकार ने इसके लिए अब राशि का भी निर्धारण कर दिया है. निर्देश में कहा गया है कि दवा की तय कीमत से अधिक लेने पर कार्रवाई की जाएगी.
बिहार में ये है रेमडेसिवीर की कीमत- बिहार में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कीमत सबसे अधिक 2800 रूपये है. सरकार की ओर से जारी कीमत में कहा गया है कि 100 एमजी कोविफोर रेमडिसिवीर का दाम 2800 से अधिक नहीं लिया जा सकता है. वहीं रेमडेसिवीर इंजेक्शन की अलग-अलग श्रेणी में कीमत तय की गई है.
रेमडिसिविर इंजेक्शन के संबंध में आमजन से अपील#BiharHealthDept pic.twitter.com/vxkHamd4is
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 10, 2021
स्वास्थ्य मंत्री ने किया ट्वीट- वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ट्वीट कर कहा है कि 15 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन के डोज का चौथा खेप जिलों में भेजा गया है, केन्द्र से रेमडेसिविर इंजेक्शन का कोटा 16 मई तक बढ़ाकर 1 लाख 50 हजार कर दिया गया है. उन्होंने आगे कहा, ‘केन्द्र सरकार द्वारा बिहार को लगातार चिकित्सीय सामग्री, दवा एवं ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. पिछले दिनों बिहार को केन्द्र सरकार से 150 ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर (5 LPM), 3 लाख 90 हजार एंटीजन किट, 90 डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर, 212 बाइपैप मशीन और एसिसरिज मिले है.’ अब बिहार में मरीजों को आसानी से मिलेगा रेमडेसिवीर इंजेक्शन तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।
Posted By : Avinish kumar mishra