पटना . लर्निंग लाइसेंस के लिए अब 50 रुपये कम देने पड़ेंगे. परिवहन विभाग ने इस पर लगने वाले शुल्क में कमी की है. 790 की जगह अब इसके लिए केवल 740 रुपये देने होंगे.
स्थायी लाइसेंस के लिए पहले की तरह ही 2300 रुपये लगेंगे. ऑनलाइन फॉर्म भरकर यदि आवेदक कंप्यूटर आधारित ट्रैफिक साइनेज टेस्ट के लिए पहले स्लॉट बुक कर लेता है तो फॉर्म के हार्ड कॉपी को जमा करने और फोटो खींचवाने के साथ साथ उसी दिन वह अपना टेस्ट भी दे सकता है.
उसके बाद लर्निंग लाइसेंस बनने के एक महीने बाद वह ऑनलाइन ही 2300 रुपये जमा कर ड्राइविंग टेस्ट के लिए स्लॉट बुक करवा सकता है .
बिहार में लर्निंग लाइसेंस लेने में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने यह पहल की है. माना जा रहा है कि इससे लोगों को लर्निंग लाइसेंस लेने में आसानी होगी.
Posted by Ashish Jha