16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 1 महीना में ही बेरोजगारी दर में 6 प्रतिशत की कमी, Nitish सरकार ने ये कैसे किया? जानें यहां

सेंटर फार मानिटरिंग इंडियन इकानामी ने अपना रिपोर्ट जारी किया है. इस रिपोर्ट में पिछले एक महीने के दौरान बेरोजगारी दर में 6 प्रतिशत की कमी बिहार में दिखाया गया है. बिहार में जुलाई के महीने में बरोजगारी दर 18. 8 प्रतिशत रही, जो एक महीने में 6 प्रतिशत कम गई.

पटना. बिहार की राजनीतिक समीकरण बदलते ही प्रदेश के लिए रोजगार एक बड़ा मुद्दा बन गया था. इसको लेकर एक अच्छी खबर आई है. सेंटर फार मानिटरिंग इंडियन इकानामी ने अपना रिपोर्ट जारी किया है. इस रिपोर्ट के अनुसार राज्य में बेरोजगारी के आंकड़ों में मात्र एक महीने में ही कमी आई है. बिहार में पिछले एक महीने के दौरान बेरोजगारी दर में 6 प्रतिशत की कमी आई है.

बरोजगारी दर 6 प्रतिशत कमी

सेंटर फार मानिटरिंग इंडियन इकानामी ने अगस्त महीने का अपना रिपोर्ट जारी किया है. इस रिपोर्ट के अनुसार अगस्त महीने में बिहार के बेरोजगारी दर में गिरावट दर्ज की गई है. रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में जुलाई के महीने में बरोजगारी दर 18. 8 प्रतिशत रही, जो एक महीने में 6 प्रतिशत कम गई. राज्य में अगस्त महीने में बेरोजगारी दर 12.8 प्रतिशत दर्ज की गई है. ये बिहार वासियों के लिए एक अच्छी खबर है.

CMIE हर महीने जारी करता है रिपोर्ट 

बता दें कि सेंटर फार मानिटरिंग इंडियन इकानामी हर महीने देश के राज्यों में बेरोजगारी को लेकर आंकड़े जारी करता है. इसमें किस राज्य में कितनी बेरोजगारी है और बेरोजगारी में हर महीने कितने प्रतिशत का उतार-चढ़ाव आया इसे भी दर्शाया जाता है. वहीं, धान जैसी खरीफ फसलों की रोपाई शुरू होने के कारण भी बड़े स्तर पर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को कृषि क्षेत्र में काम मिला है. हालांकि कम बारिश होने के कारण राज्य के कई जिलों में सूखे की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बावजूद इसके बड़े स्तर पर खरीफ फसलों की खेती शुरू होने से कृषि क्षेत्र में काम मिला जो बेरोजगारी के आंकड़ों को दूर करने में सहायक रहा है.

बिहार के लिए रोजगार बड़ा मुद्दा

सीएम नीतीश कुमार ने कुछ दिन पहले 20 लाख रोजगार (Bihar Job) देने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि सरकार के अंदर और बाहर दोनों जगह नौकरी और रोजगार के इंतजाम करवाएंगे. तेजस्वी यादव ने 2020 चुनाव में 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. वहीं, महागठबंधन की सरकार बनने के बाद युवा रोजगार को लेकर बराबर आंदोलन कर रहे हैं. इसको लेकर कई बार सड़क पर भी उतर चुके हैं. ये अभी बिहार के लिए एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें