23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा पर मेहरबान नीतीश सरकार, एम्स के बाद शहर को मिलने जा रही मेट्रो की सौगात, ये रहेगा संभावित रूट

Darbhanga Metro : पटना के अलावा, चार और शहरों में मेट्रो रेल सेवा शुरू करने के लिए राज्य कैबिनेट ने सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है. उनमें से दरभंगा भी एक है.

Darbhanga Metro : अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की नीतीश सरकार पूरे राज्य में तेजी से विकास कार्य करा रही हैं. और इसका सबसे ज्यादा फायदा दरभंगा को मिलता हुआ दिख रहा है. पहले राज्य सरकार की पहल से केंद्र ने शहर को एम्स का तोहफा दिया. वहीं, जानकारी के मुताबिक जल्द ही शहर को मेट्रो की सुविधा मिलने जा रही है. इसके लिए सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को रोड मैप बनाने का निर्देश भी दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों ने मेट्रो का संभावीत रूट भी तय कर लिया है और मुख्यमंत्री के समक्ष जल्द ही पेश किया जाएगा. बता दें कि अगर इस प्रोजेक्ट को सीएम नीतीश की मंजूरी मिल जाती है तो दरभंगा देश के उन चुनिंदा शहरों में शामिल हो जाएगा जिनके पास मेट्रो सिस्टम होगा.

18 1
दरभंगा पर मेहरबान नीतीश सरकार, एम्स के बाद शहर को मिलने जा रही मेट्रो की सौगात, ये रहेगा संभावित रूट 3

बिहार के इन 5 शहरों में है मेट्रो चलाने की तैयारी

बता दें कि पटना के अलावा, चार और शहरों में मेट्रो रेल सेवा शुरू करने के लिए राज्य कैबिनेट ने सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है. इन जिलों में मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और भागलपुर शामिल है. पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी हैं.

इसे भी पढ़ें : Bihar : जानिए बिहार के किस जिले में रहते हैं सबसे कम हिंदू

19 1
दरभंगा पर मेहरबान नीतीश सरकार, एम्स के बाद शहर को मिलने जा रही मेट्रो की सौगात, ये रहेगा संभावित रूट 4

दरभंगा के इन जगहों पर चल सकती है मेट्रो

सूत्रों के मुताबिक, शहर के लहेरियासराय-समस्तीपुर से लेकर शहर के आखिरी हिस्सा एकमीघाट को भी मेट्रो से जोड़ा जा सकता है. इसके साथ ही मेट्रो ट्रेन का परिचालन दरभंगा एयरपोर्ट से होकर दरभंगा स्टेशन के पश्चिम भाग मिर्जापुर होते हुए डीएमसीएच लहेरियासराय तक किया जा सकता है. बता दें कि दरभंगा एम्स का निर्माण भी इसी इलाके के पास शोभन में किया जा रहा है. हालांकि दरभंगा मेट्रो को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक रूट प्लान नहीं आया है.

इसे भी पढ़ें : बिहार के इस जिले को कहते हैं मिनी स्विट्जरलैंड, पहाड़ी पर मौजूद है 1700 साल पुराना मंदिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें