बिहार की राजधानी पटना आने वाले समय में देश के उन चुनिंदा शहरों में शामिल हो जाएगी जिसके पास मेट्रो सिस्टम होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना को समय से पहले पूरा करने के लिए पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (PMRC) दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के देख रेख में तेजी से काम कर रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेट्रो के निर्माण में किसी भी तरह की कमी न आए इसके लिए शुक्रवार को 1 अरब से ज्यादा रुपये जारी कर दिया है.
इस काम के लिए जारी किया 1 अरब
पटना मेट्रो को 115 करोड़ रुपये की राशि जारी की गयी है. यह राशि एडवांस के रूप में दी गयी है. मेट्रो के ट्रैक,लिफ्ट,एक्सलेटर,एक ट्रेन चलाने पर राशि खर्च की जायेगी. दरअसल, पटना मेट्रो के अंतर्गत प्रायरिटी कॉरिडोर के कार्यान्वयन के लिए जिका से लोन प्रस्तााव है. हालांकि, जिका से लोन की राशि नहीं मिल पाई है. ऐसे में बिहार सरकार ने राज्य योजना मद से एडवांस के रूप में यह राशी जारी की है. वहीं, नॉमिनेशन के आधार पर यह राशी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी डीएमआरसी को भुगतान किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि पटना मेट्रो के पहले फेज को अप्रैल 2025 तक शुरू करने की योजना है.पहले फेज में 26 स्टेशन हैं.
पटना के इन जगहों पर बनाया जा रहा मेट्रो स्टेशन
पीएमआरसी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, पटना मेट्रो के पहले चरण में फिलहाल 26 मेट्रो स्टेशन बनाए जा रहे हैं. राजधानी के मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक बिहार की सबसे पहले मेट्रो चलाई जाएगी. इसके बाद इसे तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा से पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन से जोड़ा जाएगा. यानी कि इन जगहों पर रहने वाले लोगों को एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जाने में काफी सहूलियत होगी.
मेट्रो के चलने से लोगों को मिलेगी राहत
बता दें कि राजधानी में मेट्रो के संचालन से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. क्योंकि मेट्रो में कम लागत और समय में लोग एक जगह से दूसरी जगह पर आसानी से यात्रा कर सकेंगे. इससे सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या से भी राहत मिलने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Cabinet: CM नीतीश कुमार ने युवाओं को दी खुशखबरी, इन विभागें में निकलेगी भर्ती