Nitish Cabinet Decision: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बिहार मंत्रिमंडल की बैठक हुई. इसमें 20 हजार करोड़ रुपए की कुल 136 योजनाओं पर मुहर लगाया गया. इन्हीं में से एक फैसला पूर्णिया जिला के पूरन देवी मंदिर के विकास के मद्देनजर किया गया. इसके साथ ही सोनपुर स्थित हरिहरनाथ मंदिर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित करने का फैसला लिया गया है. बैठक के बाद इसकी जानकारी मंत्रिमंडल विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने दी.
पूरन देवी मंदिर के विकास पर खर्च होगा 33 करोड़
मंत्रिमंडल विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि पर्यटन विभाग की योजनाओं में पूर्णिया जिला के पूरन देवी मंदिर के विकास के लिए 33 करोड़ से ज्यादा की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है. मधेपुरा के सिंहेश्वर स्थान को पर्यटकीय दृष्टिकोण से विकसित करने के लिए 90 करोड़ रुपए से ज्यादा की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर बिहार के जिलों में प्रगति यात्रा के क्रम में 20 हजार करोड़ रुपए की कुल 188 योजनाओं की घोषणाएं की थीं, जिनमें मंत्रिमंडल से कुल 121 तथा विभाग के स्तर पर 67 योजनाएं स्वीकृत की गई हैं.
इसे भी पढ़ें: पटना, भागलपुर नहीं यह है बिहार का सबसे पुराना जिला, मिनी दार्जिलिंग के नाम से है फेमस
इन बड़े फैसलों पर भी लगी मुहर
उन्होंने बताया कि बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग की कुल 495.12 करोड़ रुपए की पांच, ग्रामीण कार्य विभाग के 64.69 करोड़ रुपए की दो, पर्यटन विभाग के तहत 344.01 करोड़ रुपए की सात, ऊर्जा विभाग की चार, जल संसाधन विभाग की कुल 3,645.67 करोड़ रुपए की 12, स्वास्थ्य विभाग की 862.34 करोड़ रुपए की दो, शिक्षा विभाग की 56.80 करोड़ रुपए की एक, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की 42.37 करोड़ रुपए की एक, खेल विभाग की तीन, पथ निर्माण विभाग अंतर्गत कुल 6,577.38 करोड़ रुपए की 42, उद्योग विभाग की एक, मद्य निषेध, उत्पादन एवं निबंधन विभाग तथा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की एक-एक योजना की स्वीकृति दी गई। पिछली बैठक में 39 योजनाओं पर मंत्रिमंडल ने स्वीकृति दी थी.
इसे भी पढ़ें: चुनाव से पहले BJP में शामिल होंगे पवन सिंह! बीजेपी सांसद बोले- हमारे लिए करेंगे प्रचार