BPSC अभ्यर्थियों से बात करेगी सरकार, मुख्य सचिव ने किया ऐलान
BPSC अभ्यर्थियों के छात्र संसद और मार्च निकालने के बाद सरकार ने उनसे बात करने की बात कही है.
राजधानी पटना के गांधी मैदान में अभ्यर्थियों के छात्र संसद आयोजित करने और फिर मार्च निकालने के बाद सरकार ने अभ्यर्थियों से बातचीत करने का ऐलान किया है. रविवार देर शाम मीडिया से बात करते हुए बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि सरकार अभ्यर्थियों की मांग को लेकर गंभीर है. जल्द ही सरकार की 5 सदस्यीय टीम अभ्यर्थियों से बात करेगी.
सरकार की 5 सदस्यीय टीम अभ्यर्थियों से बात करेगी: मुख्य सचिव
बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह बेहद ही गंभीर मामला है. इस मामले को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है. जो भी सही कदम होगा वह उठाया जाएगा. वहीं, उन्होंने धरना दे रहे अभ्यर्थियों से बात करने के लिए 5 सदस्यीय टीम बनाने की भी बात कही.
मुख्य सचिव से मिलने के लिए रवाना हुआ छात्रों का प्रतिनिधिमंडल
सरकार की तरफ से वार्ता की पहल होने के बाद अभ्यर्थियों के मार्च का नेतृत्व कर रहे प्रशांत किशोर ने बताया कि छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव से मिलने के लिए रवाना हो गया है. अगर वार्ता किसी भी वजह से फेल होती है तो वह कल सुबह फिर से विरोध प्रदर्शन करेंगे.
अभ्यर्थियों ने की है Re-exam की मांग
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 70वीं पीटी परीक्षा के विरोध में अभ्यर्थियों ने राजधानी पटना के गांधी मैदान में रविवार के दिन छात्र संसद का आयोजन किया. इस छात्र संसद में बिहार के कई जिलों के छात्र शामिल हुए. इस दौरान अभ्यर्थियों ने प्रभात खबर से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पुन: परीक्षा कराने की मांग की.