17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार और अमित शाह की हुई मुलाकात, शाम को PM से मिलेंगे CM, जानिये नीतीश ने मोदी कैबिनेट में JDU के शामिल होने पर क्या कहा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार की सुबह दिल्ली पहुंचे. देर शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर भोजन करने गये. वहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे.

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार की सुबह दिल्ली पहुंचे. देर शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर भोजन करने गये. वहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे.

दिल्ली में उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान लोजपा कहां थी, सब जानते हैं. मैं इस पर कुछ नोटिस नहीं लेता. लोजपा के एनडीए में होने या नहीं होने के सवाल पर कहा कि यह भाजपा को देखना है. तेजप्रताप यादव के सवाल पर कहा कि उसे क, ख, ग भी नहीं आता.

दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली गये नीतीश कुमार ने से जब पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में जेडीयू के शामिल होने को लेकर सवाल पूछा तो उन्‍होंने साफ तौर पर कहा कि अभी केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने पर कोई बात नहीं हुई है.

नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग एक साथ हैं और सेवा कर रहे हैं. हमलोग मिलकर काम कर रहे हैं, इसलिए मिलना-जुलना स्वाभाविक है. अभी सरकार में शामिल होने के मसले पर कोई बातचीत नहीं हुई है.

नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव के बाद वह पहली बार दिल्ली पहुंचे हैं. कोरोना है लेकिन चुनाव के बाद दिल्ली तो आना ही था. नीतीश कुमार ने कहा कि अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ बैठक कर विभिन्न मसलों पर बातचीत होनी है.

बंगाल चुनाव को लेकर सवाल पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने कहा कि इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को अधिकृत कर दिया गया है. पार्टी के लोग अब हर राज्य में चुनाव लड़ना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि गुरुवार को शाम चार बजे के बाद उनकी पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात होनी है. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बिहार के संबंध में कई मसलों पर बातचीत होगी. मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन एवं सूचना जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा भी दिल्ली गये हैं. मुख्यमंत्री शुक्रवार को पटना लौटेंगे.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें