23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बड़ी सियासी उथल-पुथल के संकेत, नीतीश कुमार और जीतनराम मांझी ने बुलाई विधायक और सांसदों की बैठक

जदयू के पूर्व वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह के इस्तीफा देने के बाद से राज्य की राजनीतिक गतिविधि तेज हो गयी है. वहीं सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सांसदों और विधायकों की बैठक मंगलवार को बुलायी है. इसके साथ ही, जीतनराम ने भी अपने नेताओं की बैठक बुलायी है.

जदयू के पूर्व वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह के इस्तीफा देने के बाद से राज्य की राजनीतिक गतिविधि तेज हो गयी है. एक तरफ जदयू ने आरसीपी सिंह पर रविवार को हमला किया वहीं बताया जा रहा है कि पार्टी के कुछ नेता आरसीपी के पक्ष में बातें कर रहे हैं. जबकि राजद सुप्रीम लालु यादव के बेटे तेज प्रताप के आरसीपी सिंह पर चुटकी से पार्टी का पक्ष साफ हो गया है. अब सूत्रों के हवाले से सूचना मिल रही है कि जदयू ने अपने विधायकों और सांसदों की बैठक मंगलवार को बुलायी है. हालांकि पार्टी की तरफ से इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.

जीतनराम करेंगे पार्टी नेताओं के साथ मंथन

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के विधायक दल की बैठक मंगलवार को होगी. हम प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने रविवार ये जानकारी देते हुए कहा कि 9 अगस्त को विधायक दल की बैठक होगी. यह बैठक पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के पटना आवास पर बैठक होगी. बैठक में राज्य के वर्तमान राजनैतिक स्थिति को लेकर चर्चा होगी. जहां जदयू को अपने सभी नेताओं को एक एकजुट रखने की चुनौती है, वहीं आरसीपी सिंह का अगला कदम क्या होगा यह भी बेहद अहम है. इन सबके बीच राज्य में आने वाले समय में किस प्रकार का राजनीतिक उलटफेर होता है यह भी बेहद महत्वपूर्ण है. इसी कारण हम की यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

आरसीपी ने पार्टी पर लगाए थे गंभीर आरोप

आरसीपी सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी में अब कुछ बच नहीं गया है. ये डूबता जहाज है. पार्टी में कोई कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो रहा है. पिछला कार्यक्रम मैंने 4 वर्ष पहले किया था. पार्टी कार्यकर्ता का बूरा हाल करके रखा गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे बिना सोचे समझे नोटिस बेज दिया. अगर इस बारे में जानकारी चाहिए थी तो मुझ से व्यक्तिगत रुप से पूछा जा सकता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें