Nitish Kumar और Lalu Yadav ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, कहा- कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के बाद होगी बात

Nitish Kumar और Lalu Yadav कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात का सीधा असर 2024 लोकसभा चुनाव और महागठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के चयन पर पड़ेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2022 6:51 PM

Nitish Kumar और Lalu Yadav कांग्रेस अध्यक्ष Sonia Gandhi से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे. मुलाकात के बात नीतीश कुमार ने कहा कि सोनिया गांधी से बातचीत हुई. ये सबको पता है कि हम सभी विपक्ष के दल एक साथ एक मंच पर आने की कोशिश कर रहे हैं. देश की उन्नति के लिए काम कर रहे हैं. इस सब पक्षों पर बातों हुई है. मगर अभी कांग्रेस में अभी खुद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना है. इसके बाद ही, सोनिया गांधी कुछ कहेंगी. उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हमलोगों का विचार एकजुट होने का ही है. इसके बाद ही तय होगा कि कौन कहां होगा. इसे लेकर आगे भी बैठक होती रहेगी. सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद लालू यादव ने नीतीश कुमार के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता किया है.

‘बीजेपी को हटाकर देश की रक्षा करना’

संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि हम दोनों साथ में मिले हैं. भाजपा को हटाना है और देश को बचाना है इसके लिए सब को साथ में इकट्ठा होना है. सोनिया गांधी ने कहा है कि उनके अध्यक्ष के चुनाव के बाद वे हम सब से मिलकर एक साथ बात करेंगे. बिहार में जिस रह से बीजेपी को विदा किया गया है. उससे देश में काफी अच्छा मैसेज गया है. देश में तानाशाही की सरकार है. विपक्ष के नेताओं को जेल में बंद किया जा रहा है. मगर हम डरने वाले नहीं है. देश में किसी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.

पहले भी नीतीश कुमार ने विपक्षी नेताओं से की है मुलाकात

इससे पहले नीतीश कुमार ने कांग्रेस और वामपंथी दलों सहित सभी विपक्षी दलों को भाजपा से मुकाबला करने के लिए एकजुट करने का आह्वान किया था. उन्होंने कहा था कि विपक्ष के एकजुट होने से ही बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनावों में बुरी तरह से हारेगी. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात का सीधा असर 2024 लोकसभा चुनाव और महागठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के चयन पर पड़ेगा. राजनीति के जानकार बताते हैं कि अगर कांग्रेस नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में स्वीकार कर लेती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीतीश कुमार सीधे रूप से टक्कर देने के लिए तैयार हो जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version