11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनिया गांधी से 25 को दिल्ली में हो सकती है नीतीश कुमार व लालू यादव की मुलाकात

लोकसभा चुनाव, 2024 के मद्देनजर 25 सितंबर को दिल्ली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद की सोनिया गांधी से मुलाकात हो सकती है. बताया जा रहा है कि इसी दिन हरियाणा के फतेहाबाद में चौधरी देवीलाल की जयंती के मौके पर यह मुलाकात तय है.

पटना. लोकसभा चुनाव, 2024 के मद्देनजर 25 सितंबर को दिल्ली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद की सोनिया गांधी से मुलाकात हो सकती है. बताया जा रहा है कि इसी दिन हरियाणा के फतेहाबाद में चौधरी देवीलाल की जयंती के मौके पर यह मुलाकात तय है. इसमें विपक्षी एकता को दिखाने की पूरी कोशिश की जायेगी. इस रैली के बाद उसी दिन शाम को 6 बजे सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद भी उनके साथ रहेंगे. लालू के साथ तेजस्वी भी दिल्ली जा सकते हैं.

लालू को विदेश जाने की ली अनुमति

सीबीआइ कोर्ट के विशेष जज महेश कुमार की अदालत ने गुरुवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को विदेश जाने की अनुमति दी दी है. लालू प्रसाद के अधिवक्ता ने बुधवार को विशेष कोर्ट में एक आवेदन देकर विदेश में इलाज कराने की अनुमति मांगी थी. लालू यादव के खिलाफ चारा घोटाला से संबंधित एक मामला विशेष अदालत में लंबित है. उक्त मामला गवाही पर चल रही है. गौरतलब है कि लालू प्रसाद को िसंगापुर में इलाज के िलए 24 िसतंबर का समय डॉक्टर ने दिया है.

तेजस्वी ने राष्ट्रीय परिषद की तैयारियों की ली जानकारी

उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को राजद की राष्ट्रीय परिषद और खुला सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक की. इस बैठक में विशेष रूप से दिल्ली के राजद प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र चौधरी को बुलाया गया था. बैठक में दोनों राजनीतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गयी. राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं के ठहरने और खाने-पीने के प्रबंध की जानकारी ली गयी.

दिल्ली में राजद खुला सम्मेलन

नौ और दस अक्तूबर को दिल्ली में राजद खुला सम्मेलन के जरिये अपना शक्ति प्रदर्शन करेगा. इसमें बिहार से कार्यकर्ताओं के अलावा सभी विधायक,विधान पार्षद,मंत्री और वरिष्ठ नेता दिल्ली पहुंचेंगे. गुरुवार की हुई बैठक में तेजस्वी के अलावा राजद के राष्ट्रीय पदाधिकारी अब्दुल बारी सिद्धीकी, जय प्रकाश नारायण यादव, कांति सिंह, श्याम रजक, जगदानंद सिंह आदि उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें