Loading election data...

Bihar Politics: क्या नीतीश कुमार के साथ फिर से काम करेंगे प्रशांत किशोर? जानें CM और pk ने क्या कहा…

Bihar Politics: नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर के मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारे में चर्चा रही कि क्या पीके एक बार फिर से सीएम के लिए काम करेंगे. अब इस मुद्दे पर नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर ने सियासी स्थिति को स्पष्ट किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2022 1:43 PM

पटना: बुधवार को राजनीतिक गलियारे में चर्चा रही कि जन सुराज अभियान चला रहे प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की है. वहीं, पत्रकारों ने जब नीतीश कुमार से प्रशांत किशोर से मुलाकात के बारे में सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा कि पीके से कोई नाराजगी वाली बात नहीं है. सवाल आप लोग पूछते हैं, तो उसका जवाब देते हैं. बहुत पहले उन्होंने कहा था. हम लोग तैयार ही थे, लेकिन अब वह बात दूसरी हो गयी.

प्रशांत किशोर क्या फिर से नीतीश के साथ काम करेंगे?

इस सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ने कहा कि यह तो उन्हीं से पूछ लीजिए. मुख्यमंत्री ने पूर्व सांसद पवन वर्मा से मुलाकात पर संवाददाताओं के सवालों पर कहा कि उनसे हमारा पुराना संबंध है, उन्होंने मिलने की इच्छा जाहिर की, तो मैंने कहा कि आ जाइए. बता दें कि बीते दिन सीएम ने बिना नाम लिये पीके के बारे में कहा था कि उनको कुछ मालूम है. राजनीति की एबीसीडी तक नहीं जानते. इस पर प्रशांत किशोर ने भी पलटवार किया था.

पीके से मुलाकात को लेकर बोले सीएम

इस मामले को लेकर जब पत्रकारों ने पटना में नीतीश कुमार से पीके के साथ हाल की मुलाकात के बारे में सवाल पूछा तो ‘सीएम ने कहा कि यह एक सामान्य बैठक थी. इसमें बहुत कुछ नहीं था. पवन वर्मा उन्हें लेकर आए थे’

बोले- प्रशांत किशोर…

वहीं, चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के सवाल पर कहा कि उनके और सीएम के बीच बिहार के विकास को लेकर बातचीत हुई है. पीके ने आगे कहा कि नीतीश कुमार से मेरी मुलाकात राजनीतिक नहीं है. केवल बिहार के युवाओं, किसानों और प्रदेश की प्रगति को लेकर चर्चा हुई है. इस सियासी घटनाक्रम के बाद राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे है.

Next Article

Exit mobile version