Loading election data...

बिहार में अमित शाह के ‘तेल-पानी’ वाले बयान पर छिड़ा घमासान, नीतीश-राबड़ी समेत अन्य नेताओं ने जानिए क्या कहा..

बिहार में गृह मंत्री अमित शाह के दिए तेल-पानी वाले बयान पर अब सियासी घमासान छिड़ गया है. इसपर पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने पलटवार किया तो भाजपा नेताओं ने उन्हें निशाने पर लिया. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पढ़िए..

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 19, 2023 1:02 PM

Bihar News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पिछले दिनों बिहार दौरे पर आए तो झंझारपुर की रैली में उन्होंने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा. बिहार में सियासी समीकरण बदल चुके हैं और भाजपा से नाता तोड़कर अब नीतीश कुमार ने राजद के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बनायी है. वहीं अमित शाह ने लालू-नीतीश की जोड़ी की तुलना तेल और पानी से की थी. अमित शाह ने मंच से अपने संबोधन में कहा था कि तेल बस पानी को गंदा करता है. वहीं अब इस बयान पर सियासी घमासान शुरू हो गया है. सीएम नीतीश कुमार समेत कई दिग्गजों ने बयान दिए हैं.

राबड़ी देवी का बयान, तारकिशोर प्रसाद का पलटवार

अमित शाह के तेल और पानी वाले बयान पर पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि अमित शाह बनिया हैं. ये कारोबारी हैं तो तेल-पानी करते होंगे. वहीं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं लोक लेखा समिति के सभापति तारकिशोर प्रसाद ने महागठबंधन की सरकार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राजद और जदयू का मिलन स्वार्थ साधने और वजूद बचाने के लिए ही हुआ है. गृहमंत्री अमित शाह ने जब इस गठबंधन को तेल और पानी का मिलन बताया तो, राजद नेताओं को मिर्ची लग गयी. उन्होंने राबड़ी देवी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस तेल और पानी के मिलन में निजी स्वार्थ की बदबू आती है. इसमें जहां किसी को प्रधानमंत्री बनने की लालसा है तो वहीं, दूसरी ओर लालू प्रसाद अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं.

Also Read: ‘हम चुनाव के लिए तैयार…’ नीतीश कुमार ने किया एलान, अमित शाह के बयान पर गरमायी बिहार की राजनीति
भाजपा ने राबड़ी देवी के बयान को बनिया समाज का बनाया मुद्दा

भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता सुषमा साहू ने कहा कि बनिया समाज आज भी राजद के शासनकाल में हुए अत्याचार को नहीं भूला है. राजद के शासनकाल में सबसे अधिक तंग बनिया समाज के लोग ही हुए थे. वहीं, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रूंगटा ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर बनिया समाज के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित होने का आरोप लगाया है. इधर, भाजपा नेताओं ने राबड़ी देवी के खिलाफ प्रदर्शन किया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले..

अमित शाह के तेल और पानी जैसे जदयू राजद गठबंधन होने के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो ऐसा कहते हैं, उन्हें बता दीजिए कि यहां कितना विकास हुआ है. गांधी मैदान में बापू की कितनी अच्छी मूर्ति बनी है. स्व शिव सागर रामगुलाम जी की मूर्ति बनी है, इनके लड़के भी यहां आये थे. पूरे बिहार का विकास देखिये. बिहार में कितनी अच्छी सड़कें बन गयी हैं, पुल बना है. लोगों के हर घर तक नल का जल पहुंच गया. हर घर तक बिजली पहुंचा दी गयी है और इसका संचालन बेहतर ढंग से हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब राज्य रहते हुए हमलोगों ने मेहनत करके बिहार में विकास का काम किया है. बिहार के बारे में आज कुछ लोग उल्टा-सीधा बोलते हैं. हमलोग एक-एक चीज पर योजना बनाते हैं और फिर उस पर विकास का काम होता है. हर चीज का मेंटेनेंस समय पर होना चाहिए.

अमित शाह ने क्या कहा था?

बता दें कि पिछले दिनों बिहार के झंझारपुर आए गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में लालू यादव और नीतीश कुमार की जोड़ी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि लालू-नीतीश गठबंधन तेल और पानी जैसा है. इसमें तेल को तो नुकसान नहीं होता है लेकिन ये पूरे पानी को गंदा कर देता है. गृह मंत्री ने तंज कसते हुए कहा था कि लालू प्रसाद फिर से एक्टिव हो गए हैं जबकि नीतीश डिएक्टिव हो गए हैं.

Next Article

Exit mobile version