I-N-D-I-A की बैठकों में खटास का जदयू ने किया खुलासा, नीतीश कुमार और संजय झा का कांग्रेस पर साजिश का आरोप

I-N-D-I-A गठबंधन से अलग होने के बाद से अब जदयू हमलावर हो गयी है. कांग्रेस को जदयू नेताओं ने निशाने पर लिया है और गठबंधन की बैठकों को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. वहीं राजद और कांग्रेस की ओर से पलटवार किया गया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 31, 2024 2:14 PM

बिहार की राजनीति में हुए उलटफेर ने पूरे देश की सियासत को प्रभावित किया है. कभी एनडीए से जदयू के अलग होने के बाद विपक्षी दलों को एकजुट करने की पहल करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब I-N-D-I-A गठबंधन से अलग होकर वापस भाजपा के साथ आ गए हैं. वहीं इंडिया में आयी दरार को लेकर जदयू ने कई बड़े दावे किए हैं. इंडिया गठबंधन की बैठकों की बातें और नाराजगी अब जदयू ने सामने लायी है. नीतीश कुमार और संजय झा इन बैठकों में शामिल रहे हैं और अब उन्होंने कई खुलासे किए हैं. जबकि राजद की ओर से बैठकों में शामिल रहने वाले सांसद मनोज झा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जबकि कांग्रेस ने भी इन आरोपों पर पलटवार किया है.

राजद सांसद मनोज झा का दावा 

विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. एनडीए में फिर से शामिल हुए जदयू ने लगातार यह दावा किया है. बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कई नाराजगी सामने रखी. उन्होंने दावा किया कि वो इस गठबंधन का नाम इंडिया रखना नहीं चाहते थे. लेकिन उनकी इच्छा के खिलाफ जाकर ये नाम इंडिया (indian national developmental inclusive alliance) रख दिया गया. वहीं राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि मैं हर मीटिंग का हिस्सा रहा हूं. अगर मैं बोलूंगा तो कई चेहरों पर से नकाब हट जाएंगे.


Also Read: ‘सब काम मेरा किया हुआ है..’ नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर बोला हमला, जानिए क्या बोले सीएम..
संजय झा का बड़ा दावा..

जदयू नेता संजय कुमार झा भी इंडिया गठबंधन की बैठकों में शामिल रहते थे. उन्होंने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि इस गठबंधन को नीतीश कुमार ने ही बनवाया था. सभी राज्यों के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कहते थे कि कांग्रेस को अलग रखकर गठबंधन बने. लेकिन नीतीश कुमार ने ही कांग्रेस को साथ लेकर चलने की वकालत की. जब 6 महीने में इस गठबंधन में कुछ नहीं हुआ और कुछ लोग इस गठबंधन में बैठकर बस साजिश रच रहे थे. पत्रकारों को क्याें बैन किया गया. ये किसने तय किया. नीतीश कुमार ने इसका विरोध किया. नीतीश कुमार ने देशभर में घूमकर सबको एकजुट किया. अंतिम तक उन्होंने कोशिश की. लेकिन जब कोई काम नहीं हुआ. कोई गंभीर नहीं है तो ये फैसला लिया. नीतीश कुमार को अपमान भी इस गठबंधन में झेलना पड़ा.


नीतीश कुमार का प्रस्ताव नहीं माना गया- संजय झा बोले..

संजय झा ने एक न्यूज चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि मुंबई में जब इंडिया गठबंधन की बैठक हुई तो नीतीश कुमार ने कहा कि इस बैठक में एजेंडा तय किजिए कि पूरे देश में हमलोग जातीय गणना कराएंगे. लेकिन पूरी कांग्रेस इसपर चुप रही और इस एजेंडे को पास नहीं होने दिया. वहीं उन्होंने कहा कि पत्रकारों को बैन करने का फैसला कांग्रेस का ही था. जिसका नीतीश कुमार ने विरोध कर दिया था. संजय झा ने कहा कि कांग्रेस मान चुकी है कि 2024 का चुनाव वो हार चुके हैं. ये अलगी बार यानी 2029 की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वहां ऐसी परिस्थिति बन गयी थी कि अब वहां रहना मुश्किल हो गया था.

कांग्रेस की ओर से आयी प्रतिक्रिया..

वहीं कांग्रेस की ओर से इन आरोपों पर प्रतिक्रिया आयी है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने कहा कि ये तमाम आरोप बेबुनियाद हैं. गठबंधन से अलग होने के बाद अब जदयू के पास इसके सिवाय कोई रास्ता नहीं है. कांग्रेस ने नीतीश कुमार को हमेसा इज्जत दी है. वो इंडिया गठबंधन के सूत्रधार थे. हमारे नेता राहुल गांधी ने आगे होकर उन्हें संयोजक पद लेने का आग्रह किया था लेकिन उन्होंने ही मना किया. अचानक भाजपा के साथ मिल जाने का उन्होंने फैसला क्यों किया ये वही जानें. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने जो सवाल किया है वो बताया जाए कि नीतीश कुमार का समाजवाद अवसरवाद में कैसे बदल गया. वहीं संजय झा के जातीय गणना वाले आरोप पर ज्ञान रंजन ने कहा कि ये गलत आरोप है. राहुल गांधी समेत पूरी कांग्रेस पार्टी ने पूरे देश में कई कार्यक्रमों में खुलकर जातीय गणना की वकालत की है और बिहार की तरह इसे अन्य राज्यों में भी लागू करने का वादा किया था. इसे कोई झुठला नहीं सकता है.

Next Article

Exit mobile version