जंगलराज के आरोपों पर नीतीश कुमार ने ‍BJP को सुना दी खरी-खोटी !, बोले- ‘सब्र करें, तेज गति से होगा विकास’

बीजेपी (BJP) के आरोपों पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि बीजेपी के मन में जो आ रहा है. वह अनाप-शानाप बयानबाजी कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था का राज कल भी कायम था और आज भी कायम है. उन्होंने कहा कि किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2022 6:13 PM

पटना: बिहार में सियासी उलटफेर के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अपने पुराने सहयोगी लालू यादव (Lalu Yadav) के बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बना चुके हैं. नीतीश कुमार के इस कदम से बीजेपी अभी भी सदमें से नहीं उबर पाई है. बीजेपी बीते कुछ दिनों में बिहार में हुए आपराधिक वारदातों को लेकर बीजेपी नीतीश सरकार पर जंगलराज का हवाला देते हुए करारा हमला कर रही है. वहीं, बीजेपी के आरोपों को नीतीश कुमार ने हस कर टाल दिया. पत्रकारों से मुखातिब होते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी अनाप-शनाप बयानबाजी कर रही है. अगर भविष्य में कभी जररूत होगा तो संवत ( होली की रात में जलाए जाने वाले होलिका) जलाएंगे.

‘तेजी से होगा विकास का कार्य’

बीजेपी के आरोपों पर नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी के मन में जो आ रहा है. वह अनाप-शानाप बयानबाजी कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था का राज कल भी कायम था और आज भी कायम है. उन्होंने कहा कि किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है. तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना नीतीश कुमार ने उनकी तरफ इशारा करते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार युवाओं के लिए काम करेगी. लोगों को रोजगार मुहैया कराएगी. बिहार में और तेजी यानी तेजी से विकास कार्यों का काम होगा. किसी को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं.

आपराध को लेकर बीजेपी है हमलावर

गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने जब से महगठबंधन के साथ नई सरकार बनाई है. उसके बाद से ही बीजेपी के वरीय नेता नीतीश सराकर पर हाल में हुए अपराधों का हवाला देते हुए हमलावर है. बीजेपी नीतीश-तेजस्वी सरकार की तुलना लालू यादव और राबड़ी देवी की सरकार से कर रहे हैं. बीजेपी बिहार जंगलराज का हवाला देते हुए सरकार पर तीखे सवालों का बौछार कर रही है. बता दें की शपथ ग्रहण समारोह के बाद बीजेपी ने मंत्री सुधाकर सिंह, शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर, कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह समेत अन्य के क्राइम कुंडली को लेकर नीतीश सरकार कई सवाल पूछे.

वहीं, इन सवालों को लेकर आज पटना में जब पत्रकारों ने नीतीश कुमार से सवाल पूछा तो, उन्होंने अपने पुराने अंदाज में कम शब्दों बीजेपी को संवत जलाए जाने तक इंतजार करने की नसीहत दी.

Next Article

Exit mobile version