17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार और तेजस्वी ने राजभवन में ली शपथ, तेजप्रताप बोले- ‘परम आदरनीय चाचा व अनुज को बधाई’

राजद प्रमुख लालू यादव (RJD party chief Lalu Yadav ) के बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने ट्वीट कर लिखा की. नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद व तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. दोनों को बधाई.

नीतीश कुमार ने बुधवार को राजभवन में आठवीं बार मुख्यमंत्री पद सी शपथ ली. उनके साथ तेजस्वी यादव ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर तेजस्वी यादव व नीतीश कुमार को बधाई दी है. बता दें कि दोपहर दो बजे राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री व तेजस्वी यादव को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.

परम आदरणीय चाचा को बधाई- तेजप्रताप

राजद प्रमुख लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा की. मेरे परम आदरणीय चाचा श्री नीतीश कुमार जी ने बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और मेरे छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव जी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली…अब बिहार में विकास को रफ्तार मिलेगी. तेजप्रताप ने आगे लिखा है कि चाचा जी और मेरे अनुज को हार्दिक शुभकामनाएं. उन्होंने बिहार की जनतो को भी बधाई दी है.

हम रहे या न रहें वो 2024 में वो नहीं रहेंगे- नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि 2014 वाले को 2024 में कामयाबी नहीं मिलेगी. नीतीश कुमार ने कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद वे मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे. लेकिन उन्हें दबाव डालकर मुख्यमंत्री बनाया गया था. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम बनने के बाद उनके साथ जिस तरह का व्यवहार हुआ वो ठीक नहीं था. नीतीश कुनार ने कहा कि दो महीने से वे किसी से ठीक तरीके से बात तक नहीं कर पा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें