Loading election data...

नीतीश कुमार और तेजस्वी आज तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन से करेंगे मुलाकात, विपक्षी एकता की बैठक का देंगे न्योता

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के निमंत्रण पर आज तमिलनाडु जायेंगे. वहां द्रमुक नेता व तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की स्मृति में उनके पैतृक शहर तिरुवरूर में बनाये गये ‘कलैगनार कोट्टम’ का उद्घाटन करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2023 9:40 AM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के निमंत्रण पर आज तमिलनाडु जायेंगे. उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी तमिलनाडु जायेंगे. सीएम वहां द्रमुक नेता व तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की स्मृति में उनके पैतृक शहर तिरुवरूर में बनाये गये ‘कलैगनार कोट्टम’ का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तमिलनाडु दौरा विपक्षी एकता की 23 जून को होने वाली बैठक से ठीक पहले बहुत अहम माना जा रहा है. माना जा रहा है कि इस बैठक में शामिल होने के लिए वे एक बार फिर व्यक्तिगत रूप से तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को निमंत्रण देंगे.

महत्वपूर्ण होगी दोनों सीएम की मुलाकात

विपक्षी एकता की होने वाली बैठक के ठीक तीन दिन पहले बिहार के मुख्यमंत्री और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री की मुलाकात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. हालांकि, दोनों के बीच मुलाकात कब होगी इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पायी है. मगर, ऐसा माना जा रहा है कि नीतीश कुमार स्टालिन से मुलाकात के बाद आज रात को ही पटना आ जाएगें. गौरतलब है कि इससे पहले भी नीतीश कुमार दक्षिण भारत में विपक्षी एकता को लेकर यात्रा कर चुके हैं. एमके स्टालिन का साथ विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Also Read: बिहार: भागलपुर के मायागंज अस्पताल में नवजात बच्चा चोरी, मां का रो-रोकर बुरा हाल, पुलिस CCTV की कर रही जांच
स्टालिन के कांग्रेस से नाराज होने की चर्चा 

ऐसी चर्चा चल रही है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन वर्तमान में कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं. ऐसे में वो विपक्षी एकता की बैठक से दूरी बनाने के बारे में भी सोच सकते हैं. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक स्टालिन का बिहार आना लगभग तय है. महागठबंधन नेता विपक्षी एकता की बैठक को लेकर काफी उत्साहित है. इसकी तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है. बैठक का आयोजन पहले पटना ज्ञान भवन में होना था. मगर, मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद कक्ष में होगी.

Next Article

Exit mobile version