Loading election data...

नीतीश कुमार वैभरगिरी आग का निरीक्षण करने पहुंचे राजगीर, अधिकारियों के साथ कर रहे समीक्षा बैठक, जानें अपडेट

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को राजगीर के वैभरगिरी पर लगी आग का हवाई निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आग से हुए नुकसान का जायजा लिया. इसके बाद, उन्होंने अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की. बैठक का आयोजन कन्वेंशन सेंटर में किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2023 11:21 AM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को राजगीर के वैभरगिरी पर लगे आग (Jungle Fire) का हवाई निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आग से हुए नुकसान का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की. बैठक का आयोजन कन्वेंशन सेंटर में किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी एवं एसपी के साथ ही अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि वैभारगिरी पहाड़ पर बड़ी संख्या में औषधीय पौधे पाये जाते हैं. ऐसे में सीएम ने अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि सीएम हाउस को जितना इनपूट दिया गया था. जंगल को उससे कहीं ज्यादा नुकसान हुआ है.

चार किमी में फैल गयी थी आग

वैभरगिरी पर रविवार को अचानक आग लग गयी. आग लगने का कारण भीषण गर्मी बताया जा रहा है. देखते ही देखते, आग करीब चार किमी के एरिया में फैल गयी थी. जिला प्रशासन के द्वारा बृह्द स्तर पर कोशिशों की. इसमें बड़ी संख्या में फायर ब्रिगेड के साथ ही सैकड़ों वन कर्मी, मजदूर व अन्य लोगों को मेहनत करनी पड़ी थी. मंगलवार पर काबू पाया जा सका. हालांकि, तब तक जंगल का एक बड़ा इलाका जल चुका था. नीतीश कुमार ने जंगल के रिस्टोरेशन के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया है.

Also Read: बिहार: नीतीश कुमार 2016 से अब तक जहरीली शराब से मरने वालों को देंगे मुआवजा, सीएम फंड से मिलेगी मदद,जानें डिटेल
कल गर्मी के कारण रद्द हो गया था सीएम का कार्यक्रम

नीतीश कुमार बुधवार को ही राजगीर जाने वाले थे. मगर, गर्मी के कारण उनका कार्यक्रम रद्द हो गया था. आज के कार्यक्रम में सीएम के साथ नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, वन प्रमंडल पदाधिकारी नालंदा विकास अहलावत और जू सफारी राजगीर के निदेशक हेमंत पाटिल समेत अन्य अधिकारी शामिल थे. बता दें कि वैभारगिरि पर्वत श्रृंखला बड़ी आस्था का केंद्र है. इस पर्वत पर छह जैन मंदिर है. ऐसी मान्यता है कि तीर्थंकर भगवान श्री महावीर ने चौदह चातुर्मास इस राजगीर में बितायी थी.

Next Article

Exit mobile version