I.N.D.I.A गठबंधन के संयोजक पद के लिए नीतीश कुमार का नाम सबसे आगे, जानिए और कौन नेता हैं रेस में..
I.N.D.I.A गठबंधन की तीसरी बैठक मुंबई में गुरुवार से शुरू हो रही है. इस बैठक में गठबंधन की ओर से संयोजक पद के लिए किसने नाम पर मुहर लगेगी, ये सवाल सबके मन में है. इंडिया के संयोजक पद की रेस में नीतीश कुमार सबसे आगे हैं. जानिए अन्य नामों के बारे में..
इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक गुरुवार से मुंबई में शुरू होने जा रही है. एनडीए को हराने के लिए एकजुट हुए 28 दलों के 63 प्रतिनिधि इस बैठक में हिस्सा लेंगे. दो दिनों तक मुंबई में बड़ा सियासी जुटान होने जा रहा है. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर अंतिम फैसला लिया जाएगा, ऐसी बातें सामने आ रही हैं. वहीं इस गठबंधन में संयोजक पद को लेकर भी बड़ा फैसला लिए जाने की उम्मीद है. भाजपा को हराने के लिए एकजुट हुए विपक्षी दलों के नेताओं के बीच से कौन इस गठबंधन में संयोजक बनाया जाएगा, इसका फैसला मुंबई में ही होना है.
कौन बनेगा इंडिया का संयोजक?
इंडिया गठबंधन की मुंबई बैठक में ‘इंडिया’ के सदस्य गठबंधन की अगुआई करने के लिए एक संयोजक या अध्यक्ष के मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे. इसे लेकर लगातार बयानबाजी तेज है. राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा है कि एक से अधिक संयोजक बनेंगे. यानी कुछ राज्यों का एक ग्रुप होगा और उस ग्रुप का एक संयोजक होगा. बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संयोजक पद की दौड़ में सबसे आगे हैं. हालांकि, नीतीश कुमार ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह संयोजक पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी कोई व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा नहीं है और वह सबको एकजुट करना चाहते हैं. इस पद को लेकर सोनिया गांधी के नाम की भी चर्चा है.
Also Read: आज मुंबई में होगी I.N.D.I.A गठबंधन की तीसरी बैठक, जानिए सीटों के बंटवारे के अलावे और क्या होगा तय?
लालू यादव क्या बोले?
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने मुंबई में दो टूक कहा है कि इंडिया गठबंधन का संयोजक का फैसला गुरुवार को होने वाली बैठक में तय किया जायेगा. दरअसल सवाल पूछा गया था कि इंडिया गठबंधन का संयोजक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे में कौन बनेगा? इस सवाल के जवाब में लालू प्रसाद ने यह बातें कही. बता दें कि लालू यादव ने हाल में ही संयोजक पद को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि एक नहीं बल्कि एक से अधिक संयोजक बनेंगे. कई राज्यों के ग्रुप बनेंगे और हर ग्रुप का एक कन्वेनर बनाया जाएगा.
वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने साफ कर दिया है कि वो इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेंगी. मायावती के इंडिया की बैठक में शामिल नहीं होने से जुड़े एक सवाल के जवाब में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि हमने उन्हें बुलाया ही नहीं है. एक अन्य सवाल में उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन का एजेंडे में आने वाले समय के लिए तैयारी करना होगा. चुनाव नजदीक आ रहे हैं. इससे पहले मुंबई में लालू प्रसाद ने बुधवार की सुबह अपना हेल्थ चेकअप कराया. एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट के चिकित्सकों ने उनके हार्ट की जांच की. जांच के दौरान हालांकि सब कुछ ठीक पाया गया
आधा दर्जन मुख्यमंत्री लेंगे हिस्सा
बताते चलें कि गुरुवार से मुंबई में हो रही इंडिया की बैठक में छह राज्यों के सीएम भी शामिल होंगे. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान इस बैठक में शामिल होंगे. इनके अलावा बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद, पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी शामिल होंगे.