नीतीश कुमार को लेकर ललन सिंह का बड़ा बयान, विपक्ष को सलाह- नरेंद्र मोदी को हराने करना होगा ये काम…

नीतीश कुमार एनडीए से अलग होने के बाद अब आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को पटखनी देने के इरादे से विपक्ष को एकजुट करने में जुट गये हैं. इस बीच प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2022 10:28 AM

Bihar Politics: बिहार में सियासी उलटफेर के बाद अब जदयू भाजपा से अलग होकर महागठबंधन के साथ सरकार में है. वहीं नीतीश कुमार ने एनडीए से अलग होते ही नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. सियासी संग्राम में अब बात मिशन 2024 की होने लगी है. वहीं लोगों के बीच अब सबसे बड़ी चर्चा यह है कि क्या नीतीश कुमार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री पद के दावेदार होंगे. इसपर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है.

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा…

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री उम्मीदवारी वाले चर्चा पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने कभी नहीं कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार होना और प्रधानमंत्री पद के लिए योग्यता रखना, दोनों बिल्कुल अगल बाते हैं. हमने ये कहा है कि प्रधानमंत्री बनने के लिए जो योग्यता किसी नेता में होना चाहिए, वो सबकुछ नीतीश कुमार में है. लेकिन वो उम्मीदवार हैं, ये हमने नहीं कहा.

उपेंद्र कुशवाहा और तेजस्वी यादव के बयानों पर कहा…

ललन सिंह ने इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा और तेजस्वी यादव के पूर्व में दिये बयान का समर्थन किया. बताते चलें कि उपेंद्र कुशवाहा ने गठबंधन से अलग होते ही नीतीश कुमार के लिए कहा कि आप आगे बढ़ें, देश इंतजार कर रहा है. वहीं पीएम दावेदारी को लेकर तेजस्वी यादव हरबार यही कहते आए हैं कि नीतीश कुमार इस देश में सबसे अनुभवी मुख्यमंत्री हैं. ललन सिंह ने पद के लिए पात्र होने की बात दोनों बयानों में कही.

Also Read: Bihar Politics: RJD में मंत्री पद को लेकर बढ़ी तकरार,15 अगस्त को पटना में लालू इसपर लेंगे अन्तिम फैसला
विपक्ष को ललन सिंह की सलाह

ललन सिंह ने ये तमाम बातें एक न्यूज चैनल को दिये इंटरव्यू में कहा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को हराने के लिए विपक्ष को एकजुट होना होगा. इसके लिए हमने नीतीश कुमार से आग्रह भी किया कि विपक्ष को एकजुट किया जाए. उन्होंने कहा कि विपक्ष को एक होकर इसपर विचार करना होगा. किसी एक नाम पर विपक्ष को सहमत होना होगा और ये चेहरा किसका होगा, ये सबको मिलकर तय करना है. जिस चेहरे पर विपक्ष की सहमति बन जाएगी, वही चेहरा सही हो जाएगा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version