सम्राट चौधरी को बोलने की समझ नहीं… मिट्टी में मिलाने वाले बयान पर सीएम नीतीश और क्या बोले, जानिए..

बिहार बीजेपी प्रदेश के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शनिवार को एक बयान देते हुए नीतीश कुमार को राजनीतिक रुप से मिट्टी में मिलाने की बात कही थी. मुख्यमंत्री ने रविवार को स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह की जंयती पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उनके इस बयान पर पलट वार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2023 12:57 PM
an image

बिहार बीजेपी प्रदेश के अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने शनिवार को एक बयान देते हुए नीतीश कुमार को राजनीतिक रुप से मिट्टी में मिलाने की बात कही थी. मुख्यमंत्री ने रविवार को स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह की जंयती पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उनके इस बयान पर पलट वार किया है. सीएम ने कहा कि उसको कहिए की कर दें. सम्राट चौधरी को बुद्धि नहीं है. इसलिए बिना मतलब का बात बोलते रहते हैं. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का हम कितना सम्मान करते हैं. हमेशा उनकी प्रशंसा करते हैं. लेकिन इन सबको कुछ मतलब ही नहीं है.

देश को एकजुट करना है, अपने लिए कुछ नहीं चाहिए: नीतीश

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि वो देश को एकजुट करने के लिए काम कर रहे हैं. इसका असर भी दिख रहा है. सब लोगों से बात हुई है. लेकिन उन्हें अपने लिए कुछ नहीं चाहिए. ये पूछने पर कि क्या आप ममता बनर्जी से मिलने वाले हैं? मुख्यमंत्री ने कहा कि और भी बहुत लोगों से बातचीत हो रही है. जब सब कुछ हो जाएगा तो सबके सामने उसे रखा जाएगा.


Also Read: वंदे भारत एक्सप्रेस: पटना-हटिया वंदे भारत की समय सारिणी तैयार, जानें टाइम, रूट और किस दिन से चलेगी ट्रेन
सम्राट चौधरी ने क्या कहा था

शनिवार को प्रदेश मुख्यालय में आयोजित भामाशाह जयंती समारोह में सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा जो कहती है, वह करती है. धारा 370 को समाप्त करना इसका उदाहरण है. नीतीश कुमार की तरह पलटी नहीं मारती. लालू प्रसाद की राजनीतिक उत्पति भी भाजपा के कारण हुई है. नीतीश कुमार भी सत्ता तक भाजपा के कंधे पर बैठकर पहुंचे थे. फिर पलटी मार दी. उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार माफियाओं और आतंकियों को मिट्टी में मिला रही है. उसी तरह से अगले चुनाव में हमें संकल्प लेना चाहिए कि नीतीश कुमार को राजनीतिक रुप से मिट्टी में मिला दें. भामाशाह की तरह ही हमें नीतीश कुमार को ताकत देनी है और 40 में से 40 सीटों पर भाजपा को विजयी बनाना है.

Exit mobile version