पटना. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बीजेपी लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोल रही है. राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने महागठबंधन सरकार जल्द गिर जाने की बात कही थी. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि सुशील मोदी से कहिए कि जल्दी सरकार गिरा दें, ताकि उन्हें भी कोई जगह मिल जाए.
सीएम ने कहा कि जब एनडीए की सरकार बनी थी तब तो सुशील मोदी को कुछ नहीं बनाया गया. इसे लेकर सुशील मोदी को तकलीफ थी. सुशील मोदी अगर रोज कुछ बोलेंगे तो शायद केंद्र वाले उनसे खुश हो जाएं. केंद्र वाले लोग कही फिर उनसे खुश हो गए तो कोई बड़ा पद दे देंगे.
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार रविवार को पूर्व मंत्री सुभाष सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए गोपालगंज पहुंचे थे. सुभाष सिंह बीजेपी के विधायक थे और नीतीश कैबिनेट में मंत्री रह चुके थे. बीते दिनों इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था.
राज्यसभा सांसद सुशील मोदी इन दिनों महागठबंधन को लेकर आक्रामक दिख रहे हैं. लगातार ट्वीट कर महागठबंधन पर निशाना साध रहे हैं. सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार ने ट्वीट कर लिखा था कि राजद कभी भी बिहार सरकार गिरा सकता है. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार को झटका देकर राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कभी भी अपने बेटे तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बना सकते हैं.