BJP पर नीतीश कुमार ने फिर बोला हमला, कहा- विशेष राज्य का दर्जा देते तो विकास होता, अब हो रहा केवल प्रचार

CM Nitish Kumar महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के बाद से लगातार BJP पर हमलावर हैं. उन्होंने बुधवार को मुख्यमंत्री सचिवाल में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाजपा पर तीखा हमला किया है. इस कार्यक्रम में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव भी शामिल थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2022 5:59 PM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव भी शामिल हुए. कार्यक्रम में गलवान में शहीद जवानों के परिवारों को आर्थिक मदद की राशि दी गयी. साथ ही, हैदराबाद हादसे के पीड़ित परिवारों को भी मदद राशि दी गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने एक बार फिर से भाजपा पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलता तो विकास की गति तेज होती. ऊपर से राज्य का विकास फंड कम कर दिया गया. मीडिया पर कब्जा कर लिया गया है. जिनको काम नहीं करना होता है वो केवल प्रचार करते हैं. आज देश में केवल प्रचार हो रहा है, काम हो ही नहीं रहा है. कार्यक्रम में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव, नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मौजूद थे.

नीतीश कुमार ने किया के. चंद्रशेखर राव का स्वागत

बुधवार को तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव बिहार के एकदिवसीय दौरे पर आए हैं. उनके पटना पहुंचने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया. वो उन्हें रिसीव करने खुद एयरपोर्ट पर गए. यहां से वे सीधे गलवान घाटी में शहीद हुए बिहार के सपूतों और हैदराबाद दुर्घटना में मृतकों के भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे. कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की मदद राशि दी. वहीं हैदराबाद हादसे में मरे गए कामगारों के परिवारों को 5- 5 लाख की मदद दी गयी.

बिहारियों के साथ खड़ा रहा केसीआर

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केसीआर ने हमेशा बिहारियों के लिए अच्छा काम ही किया है. कोरोना के दौरान भी बड़ी संख्या में लोग हैदराबाद में फंस गए थे. केसीआर ने वहां से निकलने में काफी मदद की. उन्होंने पीड़ित परिवारों की मदद करने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी किया.

अमन चैन के साथ ही विकास संभव: तेजस्वी यादव

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि देश के सभी लोगों को एक साथ मिलकर अमन चैन स्थापित करना है. समाज में अमन चैन होगा तबही विकास संभव है. कुछ लोग समाज में जहर परोस रहे हैं. हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती समाज से इस जहर को मिटाना है. इस पर मिलकर काम करना होगा. वहीं कार्यक्रम में तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि काफी समय से दिल में बोझ थी कि पटना आए और इस पावन धरती पर शहीदों का सम्मान और मदद करें. शहीदों के परिवारों की मदद के लिए आज बिहार की पावन धरती पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.

Next Article

Exit mobile version