Mission 2024: जदयू और भाजपा के साथ रहने से किसका हुआ फायदा? नीतीश कुमार ने बताया, जानें क्या चेतावनी दी

मिशन 2024 के लिए दिल्ली दौरे पर गये नीतीश कुमार ने एनडीए में रहकर भाजपा को मिलने वाले लाभ को लेकर बताया. उन्होंने बताया कि किस तरह जदयू के कारण भाजपा को फायदा होता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2022 9:53 AM

Bihar Politics: बिहार में जदयू ने खुद को एनडीए से अलग किया और महागठबंधन में शामिल हो गये. पार्टी ने विपक्ष के सभी दलों को एकजुट करके एक मंच पर लाने के लिए नीतीश कुमार को अधिकृत किया. नीतीश कुमार इस सिलसिले में दिल्ली दौरे पर गये और विपक्षी दलों के कई प्रमुख नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान भाजपा पर नीतीश कुमार जमकर बरसे. एनडीए में साथ रहने और अलग होने के अंतर को बताया.

एनडीए में रहे तो इससे भाजपा को फायदा- नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने दिल्ली में कहा कि वो एनडीए में रहे तो इससे भाजपा को फायदा हुआ. जदयू से जुड़े होने के कारण बीजेपी को अधिक सीटें आई. जब हमलोग (JDU) साथ रहे तभी उनकी संख्या बढ़ी है. नीतीश कुमार ने कहा कि इन्हें आगे चुनाव में सब पता चल जाएगा.

भाजपा के ऊपर गंभीर आरोप

मुख्यमंत्री ने इस दौरान भाजपा के उपर गंभीर आरोप लगाये. पूर्व की तरह ही उन्होंने फिर एकबार कहा कि एकतरफ हमलोग भाजपा के उम्मीदवारों को जिताने में लगे थे और दूसरी तरफ भाजपा साथ होकर भी जदयू उम्मीदवारों को हरवाने के लिए प्रयासरत रही.

2015 के चुनाव का दिया उदाहरण

नीतीश कुमार ने कहा कि इसे लेकर सर्वे करा लें लेकिन हकीकत यही है कि जब जदयू साथ रही है तभी भाजपा के सीटों की संख्या बढ़ी है. भाजपा को जदयू से जुड़ने का लाभ मिलता रहा है. उन्होंने कहा कि जब 2015 के चुनाव में जदयू भाजपा से अलग होकर चुनाव लड़ रही थी तब बीजेपी को कम सीटें आई थी. उन्होंने कहा कि 2005 से ही वो बिहार में अपनी शर्तों पर काम कर रहे हैं.

दिल्ली दौरे पर नीतीश कुमार

बता दें कि नीतीश कुमार सोमवार से बुधवार तक दिल्ली दौरे पर रहे जहां उन्होंने विपक्षी दलों के करीब दर्जन भर नेताओं से मुलाकात की. इस दौरे पर मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से भी मुलाकात की. आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए नीतीश कुमार विपक्ष के नेताओं को एकजुट कर रहे हैं. राहुल गांधी, शरद यादव, शरद पवार, मुलायम यादव समेत कई नेताओं से नीतीश कुमार मिले.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version